छात्राओं ने अमृतसर की अध्ययन यात्रा की

जालंधर| एचएमवी कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं ने अमृतसर की एक दिवसीय क्षेत्रीय अध्ययन यात्रा में पूर्णोत्साह से भाग लिया। जिसमें लगभग 110 छात्राओं ने अमृतसर के साडा पिंड इत्यादि का भ्रमण कर पंजाब की संस्कृति और आध्यात्मिक शिक्षा के मिश्रण का अनुभव प्राप्त किया। साडा पिंड में छात्राओं ने पंजाब की उज्ज्वल विरासत का प्रत्यक्ष अनुभव किया और पंजाब की लोक कलाओं, ग्रामीण शिल्प, गांव की संस्कृति और ग्रामीण जीवन के रहन-सहन, खान-पान की प्रत्यक्ष झलक देखी। ढोल की थाप पर थिरक कर खूब प्रसन्नता का अनुभव किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. एकता खोसला ने कहा कि ऐसी यात्राएं एवम अनुभवात्मक शिक्षण विद्यार्थियों को अपनी विरासत, संस्कृति से जुड़ने एवम नजदीकी से समझने के अवसर प्रदान करती है।