47वीं जिला जूडो चैंपियनशिप सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल बना ओवरऑल चैंपियन
- Admin Admin
- Dec 02, 2025
भास्कर न्यूज | जालंधर जिला जालंधर जूडो एसोसिएशन की तरफ से 47वीं जिला जालंधर जूडो चैंपियनशिप सब-जूनियर, जूनियर, कैडेट लड़के व लड़कियों सहित मेन्स-विमेन के मुकाबले करवाए। सरकारी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल लाडोवाली रोड में मुकाबले प्रिंसिपल योगेश कुमार की अगुआई में हुए। जिसमें जिला स्तरीय और स्टेट स्तरीय खिलाड़ियों सहित नेशनल खिलाड़ी भी पहुंचे। इस मौके पर मुख्यातिथि पंकज शर्मा एसीपी, उनके साथ पंजाब जूडो एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी सुरिंदर कुमार, जिला जालंधर जूडो एसोसिएशन के प्रधान परमजीत टक्कर, डेविड व शिव चरण मौजूद रहे। जिन्होंने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए उन्हें खेल भावना के साथ खेलने के लिए प्रेरित िकया। इस मौके पर रेफरी सारेज कुमार, नरेश कुमार, मीनाक्षी सहित शक्ति सिंह, सुधीर कुमार, दीपक कपूर, सोहम टक्कर, संजीव कुमार मौजूद रहे। सीनियर में जीएनए यूनिवर्सिटी ने पहला स्थान हासिल किया सब-जूनियर लड़कों में सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल लाडोवाली रोड ने पहला, लड़कियों में सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल नेहरू गार्डन स्कूल ने पहला, सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल लाडोवाली रोड ने दूसरा स्थान हासिल किया। जूनियर लड़कों में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लाडोवाली रोड ने पहला, जीएनए यूनिवर्सिटी ने दूसरा, सरकारी हाई स्कूल बूटा मंडी ने तीसरा स्थान हासिल किया। लड़कियों में सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल लाडोवाली रोड ने पहला, नेहरू गार्डन स्कूल ने दूसरा स्थान हासिल किया। सीनियर में जीएनए यूनिवर्सिटी ने पहला, सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल लाडोवाली रोड ने दूसरा स्थान हासिल किया।



