जालंधर| स्वामी मोहन दास मॉडल स्कूल की नौवीं कक्षा की छात्रा गुंजन ने रविवार को लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में आयोजित तीसरी पंजाब राज्य ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल किया। इस चैंपियनशिप का आयोजन पंजाब ताइक्वांडो स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा किया गया था। प्रतियोगिता के दौरान छात्रा ने अपने असाधारण कौशल, अनुशासन और उत्कृष्ट खेल भावना का परिचय देते हुए राज्य स्तर पर यह उपलब्धि हासिल की, जिससे उन्होंने स्कूल का नाम रोशन किया। इस उपलब्धि पर स्कूल की प्रिंसिपल, प्रबंधन, शिक्षकों एवं छात्रों ने गुंजन को हार्दिक बधाई दी और आने वाली प्रतियोगिताओं में उनके उज्ज्वल भविष्य और निरंतर सफलता की कामना की।



