हजूरी रागियों ने किया कीर्तन, संगत ने लगाए जयकारे

भास्कर न्यूज | जालंधर गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी सेंट्रल टाउन में धन्य धन्य श्री गुरु तेग बहादुर जी, भाई मती दास जी, भाई सती दास जी, भाई दयाला जी के 350वें वर्षीय शहीदी दिवस के समारोहों के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा दो दिनों का शुकराना समारोह करवाया गया। समागम के पहले दिन बड़ी संख्या में संगत ने हाजिरी भरी। संध्या समय के समारोह की शुरुआत श्री रहिरास साहिब जी के पाठ से हुई। उपरांत देर रात तक सजे समारोह में भाई तरनवीर सिंह रब्बी लुधियाना वालों के जत्थे ने कीर्तन की छहबर लगाई। संगत ने जोश में आकर खूब जयकारे लगाए। बीबी बलजिंदर कौर खडूर साहिब वालों और भाई रछपाल सिंह के जत्थों ने कीर्तन द्वारा गुरु तेग बहादुर साहिब के चरणों में हाजिरी लगवाई। भाई मनजीत सिंह सेवक ने कथा की हाजिरी भरी। शुकराने की अरदास भाई जोगिंदर सिंह ने की। स्टेज की सेवा गुरुद्वारा साहिब के जनरल सचिव परमिंदर सिंह डिम्पी द्वारा निभाई गई। उन्होंने शहीदी शताब्दी समारोह में संगतों से मिले सहयोग के लिए और प्रधान चरणजीत सिंह ने शुकराना समारोह में पहुंची संगत का धन्यवाद किया। यहां प्रधान चरणजीत सिंह, सचिव प्रमिंदर सिंह डिम्पी, बलजीत सिंह सेठी, जतिंदर सिंह खालसा, रजिंदर सिंह बेदी, हरजिंदर सिंह, मनविंदर सिंह सहगल, रविंदर सिंह रीहल, गुरमिंदर सिंह, सरदूल सिंह कानपुरी, दविंदर सिंह, गुरजीत सिंह, एडवोकेट बलदेव सिंह कुंदी, जसविंदर सिंह, चरणजीत सिंह मक्कड़, हरविंदर सिंह सग्गू, गुरिंदर सिंह मझैल, जतिंदर पाल सिंह मझैल, एडवोकेट अमरजीत सिंह बंटी मौजूद रहे।