हाईवे पर अपनी लेन छोड दूसरी-लेन में आया कार चालक:वाहन को बचाने के प्रयास में ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाई,5 गाडियां टकराई महिला घायल
- Admin Admin
- Dec 31, 2025
जालंधर के फिल्लौर में एक ही दिन के भीतर दूसरा बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। नेशनल हाईवे पर अचानक हुई इस भीषण टक्कर में पांच गाड़ियां आपस में टकरा गईं, जिसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।मौके से मिली जानकारी के अनुसार, नेशनल हाईवे पर चल रही एक कार अचानक अपना ट्रैक छोड़कर दूसरे लेन में आ गई। सामने से आ रहे वाहन को बचाने के प्रयास में ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए। इसी दौरान पीछे से आ रही अन्य गाड़ियां भी नियंत्रण खो बैठीं और एक के बाद एक कुल पांच वाहन आपस में टकरा गए।हादसे में एक महिला को गंभीर चोटें आईं। सूचना मिलते ही मौके पर एसएसएफ (सड़क सुरक्षा फोर्स) की टीम पहुंची और घायल महिला को तुरंत इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि घायल महिला अपने परिवार के साथ श्री हरमिंदर साहिब में माथा टेककर लौट रही थी। जैसे ही परिवार फिल्लौर पहुंचा, तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे के बाद कुछ समय के लिए हाईवे पर यातायात प्रभावित रहा। पुलिस और एसएसएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया और ट्रैफिक को सुचारू करवाया।



