होशियारपुर के निजी स्कूल बस में हंगामा वीडियो:महिला स्टाफ और ड्राइवर में बहस ,डिप्टी स्पीकर बोले कार्रवाई तय है
- Admin Admin
- Dec 08, 2025
होशियारपुर जिले के माहिलपुर इलाके से एक स्कूल बस का चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है जिसमें एक निजी स्कूल की बस में महिला स्टाफ और बस ड्राइवर के बीच तीखी बहस होती सुनाई देती है। वीडियो में छोटे-छोटे बच्चे मौजूद हैं जो पूरी घटना के दौरान स्पष्ट तौर पर घबराए और सहमे हुए दिखाई देते हैं। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वीडियो किस स्कूल का है,लेकिन सोशल मीडिया पर क्लिप वायरल होते ही लोग ड्राइवर के व्यवहार को लेकर काफी नाराज़गी जता रहे हैं। कई लोग ड्राइवर को तुरंत सस्पेंड करने और जांच की मांग कर रहे हैं। वीडियो में क्या है? करीब 4 मिनट के इस वीडियो की शुरुआत में बस के अंदर बैठे बच्चे बेचैन नजर आते हैं। एक महिला स्टाफ बस में खड़ी है और दूसरी महिला उससे कहती है कि ड्राइवर को कहो गाड़ी धीरे चलाए बच्चे डर रहे हैं। इसके बाद एक और महिला की आवाज़ आती है जो कहती है— मुझे लगता है आज तुम कुछ करवा ही दोगे बच्चे घबरा रहे हैं। इसी दौरान ड्राइवर चिढ़कर तेज आवाज़ में जवाब देता है— मेरे साथ बकवास नहीं करनी महिला स्टाफ कहती है— तुम्हें सिर्फ बस धीरे चलाने को कहा है। ड्राइवर फिर से चिल्क कर बोलता सुनाई देता है मेरे साथ तुम्हारा कोई लेना-देना नहीं तुम्हारा काम पढ़ाना है,वही पढ़ाओ। वीडियो के दौरान बच्चे बार-बार मुड़कर देखने लगते हैं और माहौल तनावपूर्ण हो जाता है। मामला बढ़ा पंजाब के डिप्टी स्पीकर जय.कृष्ण रोड़ी ने लिया संज्ञान वीडियो वायरल होते ही मामला राजनीतिक स्तर तक पहुंच गया। पंजाब के डिप्टी स्पीकर जय.कृष्ण रोड़ी ने घटना पर सख्त प्रतिक्रिया देते हुए कहा ऐसी हरकत कभी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बच्चों के सामने महिला स्टाफ से इस तरह की बदतमीज़ी निंदनीय है। वीडियो को तुरंत कार्रवाई के लिए भेज दिया है। उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ और महिला कर्मचारियों से अभद्र व्यवहार किसी भी हाल में मंजूर नहीं होगा।



