रस्साकशी प्रतियोगिता में जागृति ने पहला कीर्ति सदन ने दूसरा स्थान हासिल किया

जालंधर | छात्राओं के शारीरिक विकास और खेल भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शिव ज्योति पब्लिक स्कूल में रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में दसवीं से बारहवीं कक्षा की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस प्रतियोगिता में कुल 40 छात्राओं ने हिस्सा लिया और अपनी शारीरिक शक्ति व टीम भावना का शानदार प्रदर्शन किया। मुकाबले में जागृति सदन की छात्राओं ने पहला स्थान, कीर्ति सदन ने दूसरा स्थान जबकि प्रगति सदन की छात्राओं ने तीसरा स्थान हासिल किया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के प्रिंसिपल प्रवीण सैली ने सभी प्रतिभागी छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और उनके प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने कहा कि आज के डिजिटल युग में शरीर को चुस्त और फुर्तीला बनाए रखने के लिए खेलों को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाना बेहद जरूरी है। प्रतियोगिता के समापन पर विजेता छात्राओं को पदक और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. विदुर ज्योति, डॉ. सुविक्रम ज्योति, रमनदीप और ममता अरोड़ा भी उपस्थित रहे, जिन्होंने विजेता छात्राओं एवं आयोजन से जुड़े अध्यापकों के प्रयासों की प्रशंसा की।