नये साल पर जालंधर पुलिस अलर्ट:ACP अजय सिंह ने बाजारों में चेकिंग की, कहा- हुल्लड़बाजी करने की इजाजत नहीं

जालंधर में नव वर्ष के मद्देनजर पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर नजर आ रही है। शहर के प्रमुख चौराहों, भीड़भाड़ वाले बाजारों और संवेदनशील इलाकों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सेंट्रल हलके के एसीपी अजय सिंह स्वयं भगवान वाल्मीकि चौक सहित अन्य इलाकों में पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि नव वर्ष के जश्न के दौरान कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही नशा तस्करी, हत्या और फोन स्नेचिंग जैसे मामलों में पुलिस द्वारा की गई हालिया कार्रवाइयों की भी जानकारी दी गई। जालंधर में नव वर्ष को शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से मनाने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। शहर के मुख्य चौराहों पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है, वहीं बाजारों में पैदल गश्त और पुलिस की मौजूदगी बढ़ा दी गई है। इसी कड़ी में सेंट्रल हलके के एसीपी अजय सिंह भगवान वाल्मीकि चौक, ज्वैलरी मार्केट और अन्य भीड़भाड़ वाले बाजारों में पुलिस टीम के साथ चेकिंग करने पहुंचे। अप्रिय घटना रोकने के लिए विशेष अभियान मीडिया से बातचीत करते हुए एसीपी अजय सिंह ने बताया कि नव वर्ष के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। ज्वेलर शॉप, व्यस्त बाजार और संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। उन्होंने कहा कि नए साल की रात रेस्टोरेंट और बार खुले रहेंगे, लेकिन देर रात तक पुलिस फोर्स की तैनाती की जाएगी और हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। एसीपी ने साफ शब्दों में कहा कि नव वर्ष के जश्न के नाम पर हुल्लड़बाजी, शराब पीकर वाहन चलाने या कानून हाथ में लेने की किसी को इजाजत नहीं दी जाएगी। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और जरूरत पड़ने पर तुरंत गिरफ्तारी भी की जाएगी। इस दौरान उन्होंने हालिया आपराधिक मामलों पर भी जानकारी दी। महिला तस्कर को हेरोइन के साथ पकड़ा एसीपी ने बताया कि बीते दिनों थाना रामामंडी पुलिस ने एक महिला नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान सोनिया के रूप में हुई है। पुलिस ने महिला के कब्जे से करीब डेढ़ किलो हेरोइन बरामद की है। इससे पहले एक आरोपी को 6 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया था, जिसकी पूछताछ के आधार पर महिला तस्कर तक पुलिस पहुंची। एसीपी ने बताया कि महिला से पूछताछ जारी है और नशा तस्करी के नेटवर्क को तोड़ने के लिए आगे भी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा हाल ही में हुए हरप्रीत उर्फ आशु के कत्ल के मामले में भी पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी मृतक का दोस्त था और दोनों नशे के आदी थे। नशे की हालत में दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद आरोपी ने आशु की हत्या कर दी। फोन स्नेचिंग को लेकर विशेष कार्रवाई की जा रही एसीपी अजय सिंह ने यह भी बताया कि फोन स्नेचिंग की बढ़ती घटनाओं को लेकर पुलिस ने लगातार तीन दिन तक विशेष कार्रवाई की और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें से एक आरोपी पहले से ही एक मर्डर केस में शामिल रहा है। उन्होंने कहा कि जालंधर पुलिस अपराध और नशे के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है और आने वाले समय में भी ऐसे अभियानों को तेज किया जाएगा।