जालंधर में हथियारबंद-लुटेरों ने सुनियार की दुकान लूटने की कोशिश:पत्नी पर रिवालवर ताना ,दुकानदार ने हिंमत दिखाई हाथपाई कर दुकान से निकाले

हथियारों के बल पर चांदी दिखाने के बहाने आए बदमाश, कारोबारी ने दिखाई हिम्मत जालंधर वैस्ट के व्यस्त और चहल-पहल वाले इलाके में शनिवार शाम को लूट की कोशिश का मामला सामने आया है। विपन ज्वेलर के मालिक विपन वर्मा ने बताया कि दो अज्ञात युवक चांदी देखने के बहाने उनकी दुकान पर आए थे। आरोपियों ने चांदी की ब्रेसलेट दिखाने को कहा जब उनको ब्रेसलेट दिखाया लुटेरों ने और दिखना को कहा इतनी देर में उसका दूसरा साथी दुकान में आ गया। वर्मा चांदी का सामान काउंटर में रख लिया। इतने में दूसरे आदमी ने वर्मा की बीबी पर पिस्तौल तान दिया। विपन वर्मा ने हिमंत दिखाते हुए उन पर कुद पड़ा लुटेरे भगा दिए। पुलिस को सुचना दी पुलिस मौके पर पहुंच कर दुकान की सीसीटीवी के आधार पर जांच शुरू कर दी है। हथियार दिखाकर डराया, चेहरे ढके हुए थे दुकान मालिक विपन वर्मा के अनुसार दोनों युवक हथियारों से लैस थे और उनके चेहरे ढके हुए थे। बदमाशों ने हथियार दिखाकर डराने की कोशिश की। उस समय उनकी पत्नी भी दुकान में मौजूद थीं। स्थिति बिगड़ती देख कारोबारी ने काउंटर पार कर खुद का बचाव करने की कोशिश की, जिससे आरोपी घबरा गए। वहां से निकल गए। बताया जा रहा है दोनों आरोपी पैदल ही आए थे। कारोबारी ने बताया कि उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए विरोध किया, जिसके बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के दुकानदार भी सहम गए। लोगों ने CP धनप्रीत कौर से इलाके में सख्ती करने की मांग की। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। हालांकि कारोबारी और स्थानीय लोगों का कहना है कि यह इलाका बेहद व्यस्त है, थाना भी नजदीक है, इसके बावजूद बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। लोगों ने सीपी धनप्रीत कौर से अपील की वैस्ट इलाके में क्राइम की वारदाते बड़ती ही जा रही है। वैस्ट पुलिस सख्ती करने की जरूरत है। क्राइम की घटनाएं रुकने का नाम ही लें रही। इलाके में बढ़ती वारदातों पर चिंता कारोबारी वर्मा ने कहा कि वेस्ट इलाके में लगातार लूट, झगड़े और आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं। चोरों को कानून का कोई डर नहीं रह गया है। उन्होंने कहा कि मेहनत से कमाने वालों को ही बार-बार निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने आम आमदी पार्टी के कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत से अपील की है कि जालंधर के बाकी इलाके के मुकाबले वैस्ट इलाके वारदाते बड़ रही अपने इलाके पर ध्यान दें पुलिस को सख्त आदेश दें इलाके पर चैकिंग और पुलिस नाके लगाए जाने चाहिए। प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने की अपील कारोबारी ने कहा कि यह मांग केवल उनके लिए नहीं, बल्कि पूरे इलाके की सुरक्षा के लिए है। अगर समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए तो भविष्य में बड़ी वारदात से इनकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने इस चौक में आगे तक आठ दस दुकाने सुनियारे की है। उसके इलावा पुरी मारकीट है। जहां पर 2 मुलाजिम का एक पक्का नाका होना चाहिए। साथ में पीसीआर गश्त बढ़ानी चाहिए