जालंधर में एटीएम से निकले फर्जी नोट:एटीएम से निकले 500-500 के फटे नोट, सुरक्षा फीचर गायब पाए गए

जालंधर के 66 फीट रोड स्थित एक एटीएम से लोगों को 500-500 रुपए के फर्जी नोट मिलने का मामला सामने आया है। एटीएम से निकले कई नोट न सिर्फ फटे हुए थे, बल्कि उनकी क्वालिटी और प्रिंट भी बेहद खराब थी, जिससे स्थानीय लोगों में चिंता बढ़ गई है। पीड़ित उपभोक्ताओं के अनुसार, नोटों की बनावट सामान्य कागज जैसी महसूस हो रही थी। नोटों पर मौजूद सुरक्षा धागा, वॉटरमार्क और अन्य अहम सुरक्षा फीचर या तो गायब थे या गलत तरीके से प्रिंट किए गए थे। कई नोट किनारों से फटे हुए थे, जो साफ तौर पर इनके असली न होने की ओर इशारा करता है। बैंक अधिकारियों से संपर्क कर शिकायत दर्ज कराई स्थानीय लोगों ने बताया कि जब यह मामला सामने आया तो कई उपभोक्ताओं ने तुरंत बैंक अधिकारियों से संपर्क कर शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल बैंक प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और एटीएम को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। बैंक अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।