जालंधर में ऑटो बाइक की टक्कर के बाद हंगामा:लवली चौक पर एक्सीडेंट,ऑटों चालक घायल, थाना चार की पुलिस मामले की जांच कर रही

जालंधर के लवली ऑटो के बाहर ऑटो और बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हो गया और चौक पर करीब दस मिनट तक हंगामा होता रहा। इस दौरान ट्रैफिक भी जाम हो गया। मामले की जानकारी देते हुए ऑटो चालक ने बताया कि वह लाइट पर खड़ा था। ग्रीन लाइट होते ही उसने बाइक सवार को कहा कि साइड हो जाए। तभी बाइक सवार ने अचानक ऑटो को जोर से लात मार दी। ऑटो चालक के अनुसार जब उसने पूछा कि लात क्यों मारी। तो बाइक सवार ने उसके चेहरे पर हमला कर दिया। जिससे उसे चक्कर आ गए। इसके बाद दो अन्य युवक भी आकर उसे पीटने लगे। ऑटो में बैठी सवारियों ने उसको बचाया। घटना के बाद ऑटो चालक के परिजन मौके पर पहुंचे और महिलाओं ने भी जोरदार हंगामा किया। कुछ देर तक दोनों पक्षों में बहसबाजी चलती रही। दूसरी ओर, बाइक सवार का कहना है कि ऑटो चालक ने उस पर पहले हमला किया और उसने अपनी सुरक्षा में जवाब दिया।घायल ऑटो चालक की ओर से शिकायत थाना नंबर 4 की पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी है।