जालंधर अवतार नगर में गुरुद्वारे में चोरी:चोर का संगत ने की पिटाई, पुलिस मामले की जांच में जुटी

जालंधर के अवतार नगर इलाके में चोरी की एक गंभीर घटना सामने आई है, जहां गली नंबर-3 स्थित एक गुरुद्वारे के गोलक से पैसे चोरी करने के आरोप में एक युवक को रंगे हाथों पकड़ लिया गया। स्थानीय लोगों और गुरुद्वारा प्रबंधन ने आरोपी को मौके पर ही काबू कर लिया, जिसके बाद गुस्साए लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। घटना के बाद इलाके में काफी देर तक तनाव का माहौल बना रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना जालंधर के अवतार नगर इलाके की गली नंबर-3 में स्थित एक गुरुद्वारे की है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक बीते कुछ समय से गुरुद्वारे में नियमित रूप से आता-जाता था और सेवा के बहाने अंदर प्रवेश करता था। इसी दौरान वह गुरुद्वारे में रखे गोलक से धीरे-धीरे पैसे निकालने का काम करता था। गुरुद्वारा प्रबंधन को पहले से ही गोलक में रखी रकम कम होने का शक था, जिसके चलते संगत के कुछ लोगों ने निगरानी शुरू की। गोलक से पैसे निकालने की कर रहा था कोशिश घटना वाले दिन आरोपी युवक जैसे ही गोलक से पैसे निकालने की कोशिश कर रहा था, तभी वहां मौजूद लोगों ने उसे देख लिया और तुरंत पकड़ लिया। आरोपी को पकड़ते ही गुरुद्वारे में मौजूद संगत भड़क उठी और लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई और स्थिति कुछ देर के लिए तनावपूर्ण हो गई। पुलिस को भी गई जानकारी सूचना मिलने पर पुलिस को भी जानकारी दी गई। हालांकि पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही आरोपी को लोगों ने पकड़ रखा था। बाद में गुरुद्वारा प्रबंधन और स्थानीय लोगों ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। बताया जा रहा है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है।