जालंधर में बाबा हरिवल्लभ संगीत का सम्मेलन:वित्त मंत्री चीमा का दावा- शरणदीप की होगी वापसी, लॉ एंड ऑर्डर पर केंद्र को घेरा

जालंधर के श्री देवी तालाब मंदिर परिसर में 150वें ऐतिहासिक बाबा हरिवल्लभ संगीत सम्मेलन का भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कार्यक्रम में शिरकत की। मीडिया से बातचीत में उन्होंने पाकिस्तान में गिरफ्तार शरणदीप के मुद्दे पर केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की अपील की। साथ ही उन्होंने पंजाब के लॉ एंड ऑर्डर को लेकर फैल रही अफवाहों को सिरे से खारिज किया और मनरेगा योजना के नाम व स्वरूप में बदलाव को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। श्री देवी तालाब मंदिर प्रांगण में आयोजित बाबा हरिवल्लभ संगीत सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में पहुंचे वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि पाकिस्तान में गिरफ्तार शरणदीप को लेकर केंद्र सरकार को पाकिस्तान से बातचीत कर उसे सुरक्षित भारत लाना चाहिए। उन्होंने शरणदीप की जान को खतरा बताकर पंजाब न लौटने संबंधी खबरों को मनगढ़ंत करार देते हुए कहा कि ऐसी स्टोरीज़ का कोई आधार नहीं है। पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण वित्त मंत्री ने स्पष्ट कहा कि पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और जो भी इसे बिगाड़ने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार कानून व्यवस्था को लेकर पूरी तरह सतर्क है और किसी को भी अराजकता फैलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। वित्त मंत्री ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा इस दौरान मनरेगा योजना को लेकर भी वित्त मंत्री ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार मजदूर विरोधी नीतियां अपना रही है और मनरेगा जैसी योजनाओं को कमजोर किया जा रहा है। चीमा ने कहा कि इस योजना के तहत मजदूर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे, लेकिन अब उनकी दिहाड़ी और रोजगार के अवसर छीने जा रहे हैं। वित्त मंत्री ने बताया कि मनरेगा से जुड़ी कई योजनाओं को केंद्र सरकार ने बंद कर दिया है, जिसके विरोध में 30 तारीख को विशेष विधानसभा सत्र बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार मजदूरों के हक की लड़ाई लड़ती रहेगी और केंद्र के इन फैसलों का मजबूती से विरोध किया जाएगा।