जालंधर में बब्बर ज्वैलर्स में देर रात बड़ी चोरी:नकाबपोश बदमाश 40–50 लाख के सोने-चांदी के गहने लेकर फरार,CCTV में कैद वारदात
- Admin Admin
- Dec 29, 2025
जालंधर के शाहिद बाबू लाभ सिंह नगर गली नंबर-6 स्थित बब्बर ज्वैलर्स में देर रात बदमाशों के एक संगठित गिरोह ने चोरी के वारदात को अंजाम देते हुए करीब 40 से 50 लाख रुपये के सोने-चांदी के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। रात के अंधेरे में हुई इस चोरी से इलाके में दहशत का माहौल है, जबकि स्थानीय व्यापारियों में भारी रोष देखने को मिल रहा है। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, बब्बर ज्वैलर्स में यह वारदात बीती रात उस समय हुई जब बाजार पूरी तरह बंद था और आसपास सन्नाटा पसरा हुआ था। बदमाशों का एक ग्रुप पहले से पूरी तैयारी के साथ दुकान तक पहुंचा। आरोपियों ने अपने मुंह कपड़ों से ढके हुए थे ताकि पहचान न हो सके। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने बड़ी ही पेशेवर तरीके से दुकान में घुसकर तिजोरी और काउंटर में रखे कीमती सोने-चांदी के गहनों को निशाना बनाया। दुकान में सामान बिखरा पड़ा था सुबह जब दुकान के मालिक को पता चला तो नजारा देखकर उनके होश उड़ गए। दुकान में सामान बिखरा पड़ा था और गहनों की अलमारियां खाली थीं। तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची थाना पुलिस की टीम ने दुकान का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस ने दुकान में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी में कैद हुई वारदात सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कई बदमाश दुकान में घुसते हैं और कुछ ही समय में चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की संख्या, उनकी गतिविधियों और आने-जाने के रास्तों का पता लगाने में जुटी हुई है। शुरुआती जांच में यह भी आशंका जताई जा रही है कि बदमाशों को दुकान की अंदरूनी जानकारी पहले से थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जल्द ही आरोपियों तक पहुंचने का दावा किया जा रहा है। पुलिस ने आसपास के इलाकों में भी लगे कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। फिलहाल अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच जारी है।



