जालंधर में युवक से लूट की वारदात:स्कूटी सवार बदमाश फरार ,बिना नंबर प्लेट वाहन पर पुलिस कार्रवाई सवालों के घेरे में
- Admin Admin
- Dec 26, 2025
जालंधर के थाना बस्ती बावा खेल क्षेत्र स्थित सर्जिकल कॉम्प्लेक्स में पैदल जा रहे एक युवक से एक्टिवा सवार दो लुटेरों ने मोबाइल फोन छीन लिया और फरार हो गए। पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। राज नगर निवासी दीपक ने बताया कि वह किसी काम से पैदल सर्जिकल कॉम्प्लेक्स की ओर जा रहा था। इसी दौरान उसके फोन पर कॉल आ गई और वह फोन पर बात करने लगा। तभी पीछे से एक्टिवा पर सवार दो युवक आए और झपट्टा मारकर उसका मोबाइल फोन छीन लिया। वारदात के बाद आरोपी तेजी से मौके से फरार हो गए। दीपक ने शोर मचाया, जिस पर आसपास के लोग इकट्ठे हो गए, लेकिन तब तक लुटेरे भाग चुके थे। लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज घटना की सूचना मिलते ही बस्ती बावा खेल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित के बयान दर्ज कर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। फुटेज में एक्टिवा सवार दो युवक साफ दिखाई दे रहे हैं, जिनमें से एक ने अपना मुंह लाल कपड़े से ढका हुआ है, जबकि पीछे बैठे युवक का चेहरा स्पष्ट नजर आ रहा है। एक्टिवा पर कोई नंबर प्लेट भी नहीं लगी हुई थी। शहर में घूम रहे बिना नंबर प्लेट के वाहन इस घटना ने एक बार फिर शहर में बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हैरानी की बात यह है कि ऐसे वाहन खुलेआम सड़कों पर घूम रहे हैं और अधिकतर वारदातों में बिना नंबरी वाहन ही इस्तेमाल हो रहे हैं। इसके बावजूद इनके खिलाफ न तो चालान काटे जा रहे हैं और न ही वाहनों को इंपाउंड किया जा रहा है। ट्रैफिक पुलिस जहां ऑनलाइन चालानों में सक्रिय नजर आ रही है, वहीं सड़कों पर घूम रहे बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं।



