जालंधर| 10वीं स्टेट जूनियर पंजाब बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया। चैंपियनशिप में लड़कियों के वर्ग में ओवरऑल जालंधर के खिलाड़ियों ने जीत हासिल की। जबकि अमृतसर जिला दूसरे स्थान पर रहा। वहीं लड़कों में भी जालंधर ने पहला और अमृतसर ने दूसरा स्थान जीता। इस मौके पर मुख्यातिथि के रूप में प्रशांत गंभीर मीडिया सेक्रेटरी बीजेपी, डॉ. बीएस आनंद प्रधान यूथ वेल्फेयर सोसायटी, इंद्रजीत कुमार पंजाब बाल बैडमिंटन एसोसिएशन के साथ हरमिंदर सिंह, अशोक कुमार, बलजीत कुमार, विजयता शर्मा मौजूद रहे।



