थाना भार्गव कैंप इलाके में मोटरसाइकिल चोरी करने वाला काबू:बाइक का लॉक तोड़ते देखा,आधे घंटे नहीं आई पुलिस बादमें माफी मंगवा कर छोड़ा
- Admin Admin
- Dec 19, 2025
थाना भार्गव कैंप इलाके में मोटरसाइकिल चोरी की कोशिश का मामला सामने आया है। गली में खड़ी एक मोटरसाइकिल को चुराने के इरादे से दो लोग वहां पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक आदमी मोटरसाइकिल पर बैठ गया और मोबाइल की लाइट जलाकर लॉक खोलने की कोशिश करने लगा। पड़ोसी ने देखा जब बोला कौन है। एक आदमी आवाज सुन फरार हो गया एक को लोगों ने पकड़ लिया। उसकी खूब धुनाई की। जानकारी देते हुए बताया कि हमारे पड़ोसियों की नजर उस पर पड़ गई। उसने हमें आवाज लगाई बाइक कि उसकी मोटरसाइकिल पर बैठा व्यक्ति उसका जानकार है या नहीं। जब बाइक मालिक घर से बाहर निकला, तो एक आरोपी मौके से फरार हो गया, जबकि दूसरे युवक को मोहल्ले के लोगों ने पकड़ लिया उसकी जेब से चिट्टा की एक पुड़िया और फाइल पेपर निकला मौके पर मौजूद पत्रकारों से बातचीत में पकड़े गए आदमी ने खुद को इलेक्ट्रिशियन बताते हुए कहा कि वह अपने दोस्त से मिलने आया था और यूं ही मोटरसाइकिल पर बैठ गया था। उसने चोरी के आरोपों से इनकार किया। हालांकि लोगों का कहना है कि तलाशी के दौरान उसकी जेब से चिट्टा की एक पुड़िया और फाइल पेपर बरामद हुआ, जिससे उसके नशेड़ी होने का शक जताया गया। करीब आधे घंटे तक इलाके में हंगामा चलता रहा। हैरानी की बात यह रही कि घटनास्थल से कुछ दूरी पर ही थाना भार्गव कैंप स्थित होने के बावजूद पुलिस को कई बार फोन करने पर भी वह मौके पर नहीं पहुंची। अंततः पुलिस का इंतजार करने के बाद मोहल्ले के लोगों ने आरोपी से माफी मंगवाकर उसे छोड़ दिया।



