जालंधर के भारगो कैंप अड्डे में कपड़े की दुकान में:शार्ट सर्किट का अंदेशा, लोगों ने शटर तोड़कर बिजली सप्लाई काटी, फायर ब्रिगेड पहुंची
- Admin Admin
- Dec 14, 2025
जालंधर के भारगो कैंप अड्डे में कपड़े की एक दुकान में आग लग गई। दुकान से धुआं उठता देख लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। इससे पहले लोगों ने अपने तौर पर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। फायर ब्रिगेड के पहुंचने पर लोगों ने दुकान के शटर को तोड़ा जिससे अंदर पानी की बौछार की गई। घटना सुबह 10 बजे के करीब की है। संडे के कारण सुबह बाजार की इक्का-दुक्का दुकानें ही खुली थीं। इस दौरान बाजार के लोगों ने देखा कि कपड़े ने की एक दुकान से धुएं का गुबार उठ रहा है। इस पर फायर ब्रिगेड और बस्ती थाने की पुलिस को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड ने मौका संभालते हुए आग को बुझाया। देखें आगजनी के PHOTOS दुकान के अंदर सारा कपड़ा जला लोगों ने बताया कि जिस दुकान में आग लगी वो रेडिमेड गारमेंट की दुकान है। आग लगने की सूचना दुकानदार को भी दे दी गई। इसके बाद दुकानदार भी मौके पर पहुंच गया। आग के कारणों की पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में आग का कारण शार्ट सर्किट हो सकता है। दुकान के अंदर सारा कपड़ा चल चुका है। दुकानदार ने बताया कि उसने सर्दी के सीजन का कपड़ा डाल रखा था। उसे लाखों रुपए का नुकसान हो गया है। बड़ी संख्या में मदद के लिए पहुंचे लोग दुकान से धुआं उठता देख आस-पास के लोग बड़ी संख्या में दुकान के बाहर एकत्रित हो गए। लोगों ने पहले बाल्टियों से पानी फेंककर आगे बुझाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। इसके बाद दूसरी दुकानों को बचाने के लिए आग के बीच दुकान की छत पर चढ़कर पावर सप्लाई काटी। भारगो कैंप अड्डे का ये बाजार घनी आबादी वाला एरिया है। यहां बाजार में 50 से ज्यादा दुकानें एक-दूसरे से सटी हुई हैं। आग के कारण पास की दो दुकानों की दीवारों और बोर्ड को भी नुकसान पहुंचा है।



