युवक बाइक चोरी कर फरार,CCTV में कैद:सर्विस सेंटर के पास पार्क की थी,पुलिस को शिकायत,CCTV पुलिस को दी
- Admin Admin
- Dec 02, 2025
जालंधर: शहर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और पुलिस के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। ताजा मामला बस स्टैंड चौकी के अधीन आते इलाके का है, जहां नरिंदर सिनेमा के पास जीरो-7 सर्विस स्टेशन के सामने खड़ी बाइक को चोर दिन दहाड़े लेकर फरार हो गया। चोरी की यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। तरुण ने बताया सर्विस सेंटर के पास पार्क की थी जानकारी देते हुए पीड़ित युवक तरुण ने बताया कि उसने यह बाइक स्पलेंडर प्लस (नंबर PB08 FG 7038), काले रंग की और 2023 मॉडल करीब दो साल पहले खरीदी थी। हमेशा की तरह वह बाइक पर सवार होकर ऑफिस पहुंचा और सर्विस सेंटर के पास पार्क कर दी। लेकिन काम खत्म होने के बाद जब वह लौटकर आया तो बाइक वहां से गायब थी। सीसीटीवी फुटेज आया एक युवक बाइक लेकर फरार हो गया इसके बाद पीड़ित ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक करवाए, जिसमें स्पष्ट नजर आता है कि युवक पहले पैदल गली में घूमकर रेकी करता है। फिर मौका देखकर वह आराम से बाइक पर बैठता है, इधर-उधर नजरें दौड़ाता है और बड़ी सफाई से चोरी का ताला खोलकर बाइक स्टार्ट कर लेता है। जब उसे यकीन हो जाता है कि आस-पास कोई नहीं है, तो वह तेजी बाइक लेकर वहां से फरार हो जाता है। पीड़ित ने मामले की शिकायत थाना बस स्टैंड चौकी में दर्ज करवा दी है। फिलहाल पुलिस फुटेज के आधार पर चोर की तलाश में जुटी हुई है।



