दुकानवाली महिला से सिगरट उधार मांगी नहीं दी हमला किया:चार-पांच युवकों ने पिछले पैसे नहीं दिए,नया उधार मांग रहे थे मना किया, बोले जहा दुकान नहीं लगाने देंगे
- Admin Admin
- Dec 30, 2025
जालंधर शहर के बूटा पिंड इलाके में शनिवार देर रात गुंडागर्दी का सनसनीखेज मामला सामने आया। नशे की हालत में आए 4 से 5 युवकों ने एक खोखे की दुकान पर तेजधार हथियारों से हमला कर जमकर तोड़फोड़ की। हमलावरों ने दुकान संचालक और वहां काम कर रही महिला पर भी हमला किया, जिसके बाद वे मौके से फरार हो गए। घटना की सुचना पुलिस को दी गई है। सिगरट उधार मांग रहे थे जानकारी के मुताबिक पीड़ित परिवार के मुताबिक, हमलावर सिगरेट लेने आए थे और उधार की मांग कर रहे थे। जब दुकानदार ने उधार देने से इनकार किया तो आरोपी भड़क गए और दातर जैसे तेजधार हथियारों से खोखे पर हमला कर दिया। इस दौरान दुकान का सारा सामान बिखर गया और इलाके में दहशत का माहौल बन गया। सुचना देने के आधे घंटे बाद आई पुलिस खोखे पर काम करने वाली महिला ने रोते हुए बताया कि युवक नशे में थे और जब उधार देने से मना किया गया तो उन्होंने गाली-गलौज करते हुए हमला कर दिया। महिला ने बताया कि आरोपी पहले भी उधार लेकर पैसे वापस नहीं करते थे।घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई, लेकिन पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस करीब आधे घंटे बाद मौके पर पहुंची और कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। परिवार का कहना है कि पुलिस ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि अगर आरोपी दोबारा आएं तो सूचना दी जाए। पीड़ितों का कहना है कि वे किसी तरह अपनी जान बचाकर भागे हैं और अगर आरोपी दोबारा आते तो उनकी जान को खतरा हो सकता था। फिलहाल पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और इंसाफ की मांग की है।



