जालंधर बस स्टैंड पर नशे में धुत ASI का वीडियो-वायरल:पार्किंग-एरिया में गिरते-बैठते दिखे,बस लेट होने पर नशे में बस-वालों को गाली देने लगा

जालंधर शहर के बस स्टैंड पर बुधवार रात शराब के नशे में धुत एक एएसआई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में एएसआई लड़खड़ाते हुए चलते और फिर जमीन पर गिरते नजर आ रहे हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने उनकी हालत देखकर वीडियो बना ली, जो बाद में इंटरनेट मीडिया पर तेजी से फैल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नशे की हालत में एएसआई करीब 20 मिनट तक बस स्टैंड के पार्किंग एरिया में फुटपाथ पर बैठकर बस का इंतजार करते रहे। लोगों ने जब उनसे नशे में होने की बात कही तो उन्होंने दावा किया कि उन्होंने सिर्फ आधा पैग लिया है। इसी दौरान किसी ने कहा कि बस देर से आएगी या नहीं आएगी, तो एएसआई अपनी गलती मानने के बजाय बस के लेट होने का हवाला देकर गाली-गलौज करने लगे। मिली जानकारी के मुताबिक, नशे में दिख रहे एएसआई की पहचान पीएपी ट्रेनिंग सेंटर में तैनात हरपिंदर सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह बुधवार को कपूरथला जाने के लिए बस स्टैंड पहुंचे थे, लेकिन अधिक शराब पीने के कारण वहीं पार्किंग एरिया में फुटपाथ पर बैठ गए और कुछ देर बाद लेट भी गए। घटना के दौरान वहां से गुजर रहे लोगों ने एएसआई की हालत देखकर वीडियो बना ली, जिसे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। मामले को लेकर पुलिस विभाग की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है