जालंधर में पैसे लेन-देन के-विवाद में कार को लगाई आग:सबुह तीन बजे अरोपी कार को आग लगाने आया था,सूर्या एनक्लेव पुलिस को सुचना दी

जालंधर में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। रामा मंडी के एकता नगर में आज सुबह एक व्यक्ति ने मोहल्ले में खड़ी कार को पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया। घटना में कार बुरी तरह जल गई। आसपास रहने वालों ने शोर सुनकर आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक कार बुरी तरह से जल चुकी थी। इसकी शिकायत पुलिस को कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार, एकता नगर में सागर मीट शॉप के पास खाली प्लॉट में खड़ी कार ठेकेदार किशन लाल नाहर की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि मोहल्ले के ही दीपक भट्टी उर्फ दीपू, उसके साले लव सोहता और बेटे बब्बू ने कार में आग लगाई है। किशन लाल के अनुसार दीपू ने पहले अपनी भांजी की शादी के लिए उससे 50 हजार रुपए उधार लिए थे। जिन्हें धीरे-धीरे वापस किया गया। बाद में करीब डेढ़ साल पहले 2 लाख रुपए बिना ब्याज के लिए थे। इसके बदले उसने अपना घर गिरवी रखा था। जिसका कब्जा अभी भी किशन लाल के पास है। किशन लाल ने बताया कि दीपू ने पैसे लौटाने का वादा पहले फरवरी 2025 का किया था। फिर बढ़ाकर फरवरी 2026 कर दिया। लेकिन अभी तक कोई पैसा वापस नहीं किया। इसी विवाद के चलते दो माह पहले दीपू ने उनके प्लॉट में खड़े ट्रैक्टर को भी आग लगा दी थी। आज सुबह करीब 3 बजे फिर वही आरोपित कार को जलाने पहुंचे। किशन लाल के दामाद ने बाहर आग देख शोर मचाया। जिसके बाद लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया।उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि दीपू की मां और पत्नी पैसे की वापसी को लेकर आत्महत्या करने की धमकियां देती रहती हैं। किशन लाल ने इस पूरे मामले की शिकायत दो दिन पहले भी सूर्य एनक्लेव थाना पुलिस को दी थी, लेकिन आरोपियों ने पेशी नहीं की।आज की वारदात के बाद दोबारा पुलिस को शिकायत दी गई। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दीपू को हिरासत में ले लिया है। उसका बेटा और साला फिलहाल फरार बताए जा रहे हैं।