जालंधर के चिकटीहा में सरकारी खाली बस का पहिया खुला:हाईवे पर लगा लंबा जाम, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली
- Admin Admin
- Dec 30, 2025
जालंधर के चिकटीहा इलाके में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक सरकारी खाली बस का पहिया अचानक निकल गया। यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई, जिससे हाईवे पर लंबा जाम लग गया। गनीमत रही कि बस में कोई सवारी मौजूद नहीं थी और न ही इस हादसे में किसी तरह की जनहानि हुई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालते हुए जाम को धीरे-धीरे खुलवाया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सरकारी बस हाईवे से गुजर रही थी, तभी चिकटीहा के पास अचानक चलते वाहन का पहिया खुलकर अलग हो गया। बस चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए वाहन को तुरंत सड़क किनारे नियंत्रित किया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। हालांकि बस के रुकते ही हाईवे के बीचोंबीच ट्रैफिक प्रभावित हो गया और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों और राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सबसे पहले ट्रैफिक को वैकल्पिक मार्गों की ओर मोड़ा और खराब बस को सड़क से हटाने की प्रक्रिया शुरू करवाई। क्रेन की मदद से बस को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया, जिसके बाद हाईवे पर यातायात धीरे-धीरे सामान्य हो सका। घटना के बाद कुछ समय तक यात्रियों और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा, लेकिन पुलिस की तत्परता के चलते हालात जल्द काबू में आ गए। फिलहाल स्थिति पूरी तरह सामान्य है और किसी के घायल होने या संपत्ति को नुकसान पहुंचने की कोई सूचना नहीं है।



