पंजाब पुलिस का ASI नौकरी से बर्खास्त:जालंधर में लड़की की हत्या में बरती थी लापरवाही, अंदर लाश पड़ी थी लेकिन बोला- कुछ नहीं है

पंजाब में जालंधर की लड़की की रेप की कोशिश में हत्या के मामले में लापरवाही बरतने वाले ASI मंगतराम को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। जालंधर की पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। बता दें कि 22 नवंबर को वेस्ट हलके में 13 साल बच्ची मिसिंग मामले में परिवार ने थाना बस्ती बावा खेल को सूचना दी थी। इसके बाद सबसे पहले मौके पर ASI मंगत राम ही पहुंचे थे। वे घर के अंदर गए थे। अंदर 20 मिनट रुकने के बाद परिवार को कहा था कि अंदर कुछ नहीं है। इस मामले में 22 नवंबर को ही ASI तो तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया था, लेकिन उसे बर्खास्त करने की मांग चल रही थी। पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि मौके पर पहुंचने वाले ASI मंगतराम को डिसमिस कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि परिवार की मांग थी कि एएसआई ने इस मामले में लापरवाही बरती है। सिलसिलेवार ढंग से जानिए, ASI ने कैसे बरती थी लापरवाही... बच्ची की गुमशुदगी पर भी बिना महिला कॉन्स्टेबल पहुंचा ASI जालंधर वेस्ट के इलाके से 21-22 नवंबर की रात को 13 साल की लड़की गुम हुई थी। वह 8वीं में पढ़ती थी। इसके बाद लोगों ने CCTV कैमरे चेक किए तो लड़की ने काली ड्रेस पहनी थी। वह गली में टहलती हुई जा रही थी। इसके बाद वह कुछ घर छोड़कर रहने वाली अपनी सहेली के घर गई थी। मगर, फुटेज में वह फिर बाहर आती नहीं दिखी। इसके बाद इससे गली में शोरशराबा हो गया। लोगों ने उसकी सहेली के पिता हरमिंदर हैप्पी को पूछा कि लड़की यहां आई थी तो उसने इनकार कर दिया। इसके बाद लोगों ने पुलिस बुला ली। इसके बाद भार्गव कैंप पुलिस को बताया गया था कि बेटी गुम हो गई है और शक है कि उसके साथ कुछ गलत न हो गया हो। वह आरोपी के घर गई थी। उसका गेट अब बंद है और खोला नहीं जा रहा है। इस पर ASI मंगत राम जांच के लिए पहुंचा। ASI 20 मिनट अंदर रहा, बाहर आकर बोला- लड़की नहीं है इसके बाद ASI मंगतराम घर के अंदर चला गया। वह करीब 20 मिनट तक घर के अंदर रहा। इसके बाद वह बाहर निकला और कहा कि अंदर कोई नहीं है। इसके बाद वह वहां से थाने चला गया। इसके बाद लोगों ने बेटी को इधर-उधर भी तलाश किया और इस काम में 2 घंटे से ज्यादा समय लग गया। महिलाओं ने आरोप लगाया कि बच्ची 4 बजे के करीब घर में घुसी थी और आधे घंटे में ही पुलिस आ गई थी। 6 बजे के करीब जब लोग जबरदस्ती घर में घुसे और तलाशी ली तो उन्हें बाथरूम से डेडबॉडी मिली। लोगों ने शक जताया कि हो सकता है तब तक लड़की जिंदा हो। पुलिस की लापरवाही की वजह से उसकी जान गई है। ASI मंगत राम ने माना था- बाथरूम चेक नहीं किया इस बारे में जब ASI मंगतराम से पूछा गया तो उसका कहना था कि मैंने घर में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए थे। उनमें लड़की नहीं दिखी। इसके बाद घर के कमरे भी चेक किए लेकिन उसमें भी लड़की नहीं थी। हालांकि मंगतराम ने माना कि उसने बाथरूम चेक नहीं किया था। इसी बाथरूम से लड़की की लाश मिली थी। जानें कौन थी लड़की, उसके साथ क्या हुआ...