जालंधर में चाइना डोर से बड़ा हादसा:युवक का आधा कान कटा 15-टांके लगे, खुलेआम बिक रही डोर,पुलिस कार्रवाई पर उठे सवाल

जालंधर में चाइना डोर (मांझा) एक बार फिर जानलेवा साबित हुई। सड़क पर बाइक से जा रहे एक युवक को पतली चाइना डोर ने अपनी चपेट में ले लिया। डोर इतनी तेज और पतली थी कि युवक का आधा कान कट गया और हाथ की उंगली भी कट गई जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गया। युवक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसके कान में करीब 15 टांके लगाए गए। पीड़ित ने बताया कि डोर सड़क के ऊपर लटक रही थी, जो दूर से दिखाई नहीं देती। चलते समय अचानक डोर गले और कान पर आ लगी, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। पीड़ित का कहना है कि यह उसकी जिंदगी का दूसरा जन्म है। सरकार और पुलिस पर गंभीर आरोप पीड़ित ने सरकार और पुलिस प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए। उसने कहा कि चाइना डोर पर बैन होने के बावजूद खुलेआम बिक्री हो रही है। कई घरों में गट्टू (मांझा) बेचा जा रहा है। लेकिन कार्रवाई सिर्फ कागजों तक सीमित है। कभी-कभार कुछ गट्टू पकड़कर छोड़ दिए जाते हैं। जबकि असली सप्लाई पर रोक नहीं लगाई जाती। घायल युवक ने लोगों से अपील की पीड़ित ने मीडिया के जरिए लोगों, खासकर माता-पिता से अपील की कि वे बच्चों को चाइना डोर बिल्कुल न दें। यह न सिर्फ इंसानों बल्कि पक्षियों के लिए भी घातक है। उसने कहा कि अगर प्रशासन सख्त कदम नहीं उठाता, तो आम लोगों को ही जागरूक होकर ऐसे सामान का बहिष्कार करना होगा। पीड़ित ने मांग की चाइना डोर बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई हो मोहल्ला स्तर पर चेकिंग टीमें बनाई जाएं पुलिस और प्रशासन सिर्फ दिखावटी कार्रवाई न करें, बल्कि सप्लाई चेन तोड़ी जाए फिलहाल, इस घटना के बाद इलाके मेंं लोग चाइना डोर पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं।