जालंधर के दानिशमंदा में नशा तस्करी को लेकर हिंसक हमला:दूसरे परिवार को बनाया निशाना, इलाके में दहशत, प्रशासन पर उठे सवाल
- Admin Admin
- Dec 27, 2025
जालंधर के वैस्ट हलके की बस्ती दानिशमंदा में एक बार फिर हिंसा की घटना ने इलाके की शांति भंग कर दी है। नशा तस्करी से जुड़े पुराने विवाद के चलते हुए हमले से स्थानीय लोगों में दहशत और आक्रोश दोनों देखने को मिले, जबकि प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे हैं। जानकारी के अनुसार, बस्ती दानिशमंदा में नशा बेचने के आरोप झेल रहे कुछ तस्करों ने पुरानी रंजिश के चलते एक परिवार पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि यह आज की दूसरी ऐसी घटना है, जिसमें एक अन्य परिवार को निशाना बनाया गया। अचानक हुए हमले से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो गए। नशे को लेकर प्रशासन पर तीखा हमला बोला घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पूर्व विधायक और बीजेपी नेता शीतल अंगुराल भी पहुंचे। उन्होंने इलाके में फैलते नशे को लेकर प्रशासन पर तीखा हमला बोला और कहा कि हालात दिन-ब-दिन बिगड़ते जा रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि चुप्पी साधे हुए हैं। अंगुराल ने सवाल उठाया कि अगर समय रहते ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो हालात पर काबू पाना मुश्किल हो जाएगा। पुरानी रंजिश और नशा तस्करी से जुड़े विवाद वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी वैस्ट भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मौके का जायजा लिया और भरोसा दिलाया कि पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में सामने आया है कि हमले की वजह पुरानी रंजिश और नशा तस्करी से जुड़े विवाद हैं। पुलिस ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।



