जालंधर DAV कॉलेज में चोरी CCTV:चोर 2 दिन लगातार दीवार फांदकर आता रहा, पहले पानी की 2 मोटरें ले गया फिर सिलेंडर

जालंधर के DAV कॉलेज में 2 दिन लगातार हुई चोरी को पुलिस ने ट्रेस कर लिया है। इसका एक दिलचस्प CCTV भी सामने आया है। इसमें चोर दीवार को फांदकर जाता दिलाई दे रहा है।चोरी करने वाले ने पहले दिन बड़े आराम से कॉलेज से मोटर चुराई और आगे दिन फिर चोरी करने आ गया और सिलेंडर चोरी कर ले गया। चोरी की घटना को पूरे इतमीनान के साथ अंजाम दिया गया। CCTV में चोर मोटर चोरी करता दिखता है। इसके बाद सामान को दीवार पर रखता है। फिर कॉलेज के बैक गेट पर पैर रख उसके पार कर जाता है और दीवार से सामान उठाकर ले जाता है।सामान चोरी का पता चलने पर इसकी शिकायत प्रोफेसर सौरभ ने थाना डिवीजन-1 में दर्ज करवाई। पुलिस ने फुटेज से पहचान कर आरोपी को काबू कर लिया है। देखिए चोरी के CCTV फुटेज CCTV से फोटो निकाल लोगों से करवाई शिनाख्त थाना डिवीजन-1 के ASI कुलविंदर सिंह ने बताया कि उनको DAV कॉलेज के प्रोफेसर सौरभ राज निवासी अमन नगर ने शिकायत दी थी कि उनके कॉलेज में चोरी हो रही है। उन्होंने कॉलेज में लगे CCTV कैमरों की फुटेज भी निकलवाकर पुलिस को सौंपी। जांच के दौरान CCTV को देखा और आरोपी की फोटो निकलवाई। उसकी फोटो के आधार पर लोगों से शिनाख्त करवाई गई। ट्रैप लगाकर गंदे नाले के पास किया काबू ASI कुलविंदर सिंह ने बताया कि फोटो से लोगों ने आरोपी को पहचान लिया। इसके बाद उसे पकड़ने के लिए ट्रैप लगाया गया। उन्हें पता चला था कि आरोपी कॉलेज के पास गंदे नाले के आस-पास रेकी करने के बाद वारदात को अंजाम देता है। उस पर नजर रखने के लिए टीम लगाई गई। जैसे ही आरोपी गंदे नाले के पास आया तो उसे काबू कर लिया गया। बस्ती बावा खेल का रहने वाला है चोरी का आरोपी ASI कुलविंदर सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान सरवन निवासी रत्न नगर बस्ती बावा खेल के तौर पर हुई है। उसने पूछताछ में चोरी की बात कबूल कर ली है। आरोपी ने कॉलेज ग्राउंड के अंदर स्विमिंग पूल के पास बने कमरे से 27 नवंबर को सुबह साढ़े 9 बजे के करीब पानी वाली 2 मोटरें चुराईं। इसके अगले दिन वह दीवार फांदकर फिर आ गया। उसने 28 नवंबर को सिलेंडर चोरी कर लिया।