जालंधर के DCP नरेश डोगरा का तबादला:फाजिल्का में AIG स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सैल लगाया गया
- Admin Admin
- Dec 31, 2025
जालंधर के पुलिस विभाग में प्रशासनिक फेरबदल के तहत जालंधर के डीसीपी नरेश डोगरा का तबादला कर दिया गया है। उन्हें AIG स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सैल (SSOC)फाजिल्का नियुक्त किया गया है। बताया जा रहा है कि यह तबादला पंजाब सरकार की ओर से जारी आदेशों के तहत किया गया है। नरेश डोगरा ने जालंधर में रहते हुए कई अहम मामलों में पुलिसिंग को लेकर सक्रिय भूमिका निभाई थी। उनके तबादले के बाद जालंधर पुलिस प्रशासन में नए डीसीपी की तैनाती जल्द की जा सकती है।नरेश डोगरा ने बताया कि उनको विभाग की ओर से जो जिम्मेदारी सौंपी गई है। उसको ईमानदारी से निभाएंगे। उन्होंने कहा पंजाब क्राइम पर नकेल डाली जाएगी क्या होगी नई जिम्मेदारियां AIG SSOC राज्य स्तर पर स्पेशल ऑपरेशंस, जैसे आतंकवाद विरोधी कार्रवाई गैंगस्टर और संगठित अपराध पर नियंत्रण ड्रग्स तस्करी के खिलाफ ऑपरेशन हाई-प्रोफाइल और संवेदनशील मामलों की निगरानी संचालन करता है। पंजाब पुलिस की एक विशेष यूनिट है, जो गंभीर और संगठित अपराधों पर काम करता है।



