जालंधर में नशा तस्कर पर कार्रवाई:45 लाख की संपत्ति फ्रीज, घर के बाहर पुलिस ने चिपकाया नोटिस

पंजाब सरकार की ‘युद्ध नशों विरुद्ध’ मुहिम के तहत जालंधर पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक नशा तस्कर की करीब 45 लाख रुपए की प्रॉपर्टी फ्रीज कर दी है। पुलिस ने आरोपी के घर के बाहर नोटिस भी चिपकाया है। यह कार्रवाई एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मामलों और ड्रग मनी की बरामदगी के आधार पर की गई है। पंजाब सरकार द्वारा चलाई जा रही मुहिम के तहत जालंधर पुलिस लगातार नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है। जिन तस्करों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं, उनके द्वारा नशा तस्करी से बनाई गई संपत्तियों को फ्रीज किया जा रहा है। इसी कड़ी में थाना डिवीजन नंबर 5 जालंधर में दर्ज मुकदमा नंबर 138, दिनांक 04.10.2025, धारा 21 व 27-ए एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार आरोपी जॉइल कल्याण पुत्र जीवन कल्याण उर्फ जीवन सिंह के खिलाफ यह कार्रवाई की गई। पुलिस के अनुसार आरोपी से 20 ग्राम हेरोइन और 1 लाख 50 हजार रुपए ड्रग मनी बरामद हुई थी। आरोपी गांव सराय खास, थाना करतारपुर का निवासी है और वर्तमान में मकान नंबर 508, न्यू अमृत विहार, बैक साइड वेरका मिल्क प्लांट, सलेमपुर मुसलमाना, थाना डिवीजन नंबर 01, कमिश्नरेट जालंधर में रह रहा था। जांच के दौरान सामने आया कि यह संपत्ति नशा तस्करी से अर्जित की गई है। इसके आधार पर जालंधर पुलिस ने आरोपी की करीब 45 लाख रुपए मूल्य की उक्त संपत्ति को फ्रीज कर दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नशा तस्करों के खिलाफ यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि नशे के कारोबार पर पूरी तरह से लगाम लगाई जा सके।