जालंधर के परिवार की 4 करोड़ की लग्जरी कारें लूटीं:ऑस्ट्रेलिया में बिजनेस करते हैं, घटना के बाद से पति-पत्नी डरे ; लुटेरे CCTV में कैद
- Admin Admin
- Dec 11, 2025
जालंधर के शक्ति नगर की ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में रहती फैमिली की 4 करोड़ की 5 लग्जरी कारें चाकू की नोक पर चुरा ली गईं। गाड़ियों की कीमत करोड़ों रुपए में बताई जा रही है।चोरी की घटना के बाद से परिवार डरा हुआ है। घटना ऑस्ट्रेलिया के पॉश एरिया गोल्ड कोस्ट की है। जालंधर का अरुण अग्रवाल का परिवार ऑस्ट्रेलिया में सैटेल है और वहां बिजनेस करता है। परिवार ने बताया कि उनकी मिलियन डॉलर की 5 लग्जरी कारें लूटी गई हैं। वारदात का पता चलने पर पुलिस ने 5 कारों को बरामद कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया के क्राइम रिकॉर्ड्स में ये अब तक की सबसे बड़ी लूट मानी जा रही है। CCTV में कैद हुई है लूट की घटना पति सौरभ बार-बार चेक करने उठता है सिक्योरिटी अलार्म प्रज्ञा ने ने बताया कि वह अभी कुछ महीने पहले ही मां बनी हैं। लूट की इस घटना के बाद वह अपने बच्चे को लेकर भी चिंतित हैं। कुछ हफ्ते पहले ही उनके पिता का निधन हुआ है। अभी वह पिता के निधन के दुख से भी उबर नहीं पाई थीं कि अब ये लूट हो गई। प्रज्ञा ने बताया कि घटना के बाद से उसके पति भी डरे हुए हैं। सौरभ हर 30 मिनट में यह देखने के लिए जाग जाते हैं कि घर सुरक्षित है या नहीं। जालंधर के अरुण अग्रवाल का बेटा-बहू रहते हैं आस्ट्रेलिया में जानकारी के मुताबिक जालंधर के शक्ति नगर में रहने वाले रिटायर्ड अधिकारी अरुण अग्रवाल के बेटे एडवोकेट सौरभ अग्रवाल परिवार सहित ऑस्ट्रेलिया में ब्रिस्बेन के पॉश इलाके गोल्ड कॉस्ट में बसा हुआ है। अरुण अग्रवाल ने बताया कि कुछ दिन पहले उनका बेटा एडवोकेट सौरभ अग्रवाल, बहू व बच्चे घर में ही मौजूद थे। आधी रात के समय हथियारबंद लुटेरे उनके घर में घुस आए। लुटेरे यहां से पोर्श केयेन, मर्सिडीज-बेंज E220, मर्सिडीज-AMG G63, मर्सिडीज-बेंज E300, और एक 2024 मर्सिडीज-बेंज GLC300 कारें ले गए।



