जालंधर गढ़ा इलाके में गुंडागर्दी से दहशत:बुजुर्गों से धक्का मुक्की,पुलिस शिकायत देने पर देर किरपानें से हमला ईंटें बरसाई,मोहल्ले में दहशत
- Admin Admin
- Dec 22, 2025
जालंधर के गढ़ा इलाके में स्थित एक मोहल्ले में असामाजिक तत्वों की गुंडागर्दी से दहशत का माहौल बन गया। मोहल्ले के बुजुर्ग रोज की तरह गली में बैठकर समय बिता रहे थे, तभी कुछ युवक वहां पहुंचे और बुजुर्गों के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी। आरोप है कि जबरदस्ती उन्हें वहां से उठाया गया। घटना के बाद मोहल्ले के लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। लोगों का कहना है कि शिकायत से नाराज होकर देर रात वही युवक 20-25 बदमाशों के साथ मोहल्ले में पहुंचे और घरों पर ईंट-पत्थर बरसाए। इससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी और दहशत फैल गई। हमलावरों ने शिकायत करने वालों के घरों के गेटों और दीवारों को निशाना बनाया। बच्चे और बुजुर्ग अक्सर शाम को टाइम पास करने आते हैं मोहल्ले के निवासियों ने बताया कि यहां बच्चे और बुजुर्ग अक्सर शाम को बैठकर ताश खेलते और समय बिताते हैं। बुजुर्ग दरी बिछाकर बैठे थे, लेकिन युवकों ने जबरदस्ती उन्हें हटाया और विवाद खड़ा कर दिया। लोगों का आरोप है कि ये युवक इलाके में नशा बेचने का काम करते हैं लोगों का आरोप है कि ये युवक इलाके में नशा बेचने का काम करते हैं, लेकिन पुलिस उनकी शिकायतों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती। मोहल्ले वालों का कहना है कि थाने में बैठकर नेताओं के दबाव में इन बदमाशों का समझौता करवा दिया जाता है, जिस कारण उन्हें पुलिस का कोई डर नहीं है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस को शिकायत देने के बाद ही बदमाश और भड़क गए और उन्होंने देर रात हमला कर दिया। अपनी सुरक्षा के लिए मोहल्ले के लोगों ने भी आत्मरक्षा में ईंटें फेंककर उन्हें खदेड़ा। इलाके के निवासियों ने आरोप लगाया कि इन बदमाशों की ओर से आए दिन मोहल्ले में बवाल किया जाता है, लेकिन कार्रवाई के अभाव में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर मोहल्ले में शांति और सुरक्षा बहाल की जाए।



