महिला पर देह व्यापार और नशा बेचने के आरोप:जालंधर के गढ़ा इलाके में देर रात हंगामा, 2 महिलाओं और मकान मालिक को किया राउंडअप
- Admin Admin
- Dec 15, 2025
जालंधर के गढ़ा इलाके में कल देर रात उस समय हंगामा हो गया, जब मोहल्ला निवासियों ने एक किराए के मकान में रहने वाली महिला पर देह व्यापार और नशा बेचने के गंभीर आरोप लगाए। आरोपों के बाद मोहल्ले की महिलाओं ने महिला के साथ मारपीट भी की। स्थिति बिगड़ती देख मोहल्ले वालों ने पुलिस को मौके पर बुलाया और महिला के घर की तलाशी करवाई। मोहल्ले के लोगों के कहने पर पुलिस ने दो महिलाओं और मकान मालिक को राउंडअप कर अपने साथ ले लिया। पुलिस का कहना है कि स्थानीय लोगों की शिकायत है कि उक्त महिला देह व्यापार में संलिप्त है और उसके घर आने-जाने वाले लोग नशा करते और नशा बेचते हैं, जिससे इलाके का माहौल खराब हो रहा है। जानकारी के अनुसार कैंट गढ़ा इलाके में किराए पर रह रही महिला को लेकर मोहल्ले के लोग पहले भी नाराज थे। उनका आरोप है कि महिला की गतिविधियों से मोहल्ले में रहने वाले परिवार परेशान हैं और बच्चों पर गलत असर पड़ रहा है। वहीं महिला ने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है। महिला का कहना है कि वह लोगों के घरों में काम करती है और ईमानदारी से अपना गुजारा कर रही है। उसने आरोप लगाया कि वह अपने घर के दरवाजे पर खड़ी थी, तभी मोहल्ले के एक युवक ने उससे आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए पूछा कि “तुम्हारा रेट कितना है।” जब उसने इसका विरोध किया तो उसके खिलाफ झूठे आरोप लगाने शुरू कर दिए गए। महिला ने कहा कि उस पर लगाए जा रहे सभी आरोप बेबुनियाद हैं और उसे जानबूझकर बदनाम किया जा रहा है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने दो महिलाओं और मकान मालिक को पूछताछ के लिए अपने साथ ले लिया है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।



