जालंधर बच्ची हत्याकांडः मास्टर सलीम की भावुक अपील:CM साहब ऐसे दरिंदों को फांसी दिलाओ, मेरे हिसाब से तो मौके पर मार देना चाहिए

जालंधर के वेस्ट एरिया में 13 साल की बच्ची के कत्ल मामले में पंजाबी और बालीवुड सिंगर मास्टर सलीम ने भावुक अपील की है। मास्टर सलीम ने पंजाब के सीएम और केंद्र सरकार से आरोपी को फांसी की सजा दिलाने की अपील की है। शाहकोट के रहने वाले मास्टर सलीम ने इंस्टाग्राम पर इसे लेकर वीडियो पोस्ट की है। इसमें उन्होंने कहा कि है कि मेरी पंजाब सरकार और CM भगवंत मान से अपील है कि वह इस मामले में हस्तक्षेप करें। इसके साथ की जालंधर के सभी MLA, MP, वकील और पुलिस वालों से भी अपील है कि बच्ची का कत्ल करने वालों को ऐसी सजा मिलनी चाहिए जो इतिहास बने और समाज में कोई ऐसा काम करने की दोबारा हिम्मत न कर सके। मास्टर सलीम ने कहा कि 13 साल की उस बच्ची के बारे में सोचकर मेरा गल भर रहा है और रूह कांप जा रही है। इसलिए उस बच्ची को, उसके परिवार को इंसाफ दिलाना आज हम सब का फर्ज है। मेरा तो मानना है किए ऐसा काम करने वाले को मौके पर ही मार देना चाहिए, लिए हमारा देश कानून के अनुसार चलता है, इसलिए कानूनन बच्ची की मां को इंसाफ दिया जाना चाहिए। हर वर्ग में रोष बढ़ता जा रहा है। कलाकारों से लेकर धार्मिक जत्थेबंदियों के लोग अपने-अपने तरीके से परिवार के साथ सहानुभूति जता रहे है। मैं आज एक बड़े गंभीर मु्द्दे पर बात करना चाहता हूं। ये मैसेज मेरा पंजाब सरकार, केंद्र सरकार से भी है। कई गलतियां ऐसी होती हैं जिनको हम कहते हैं कि चलो छोड़ो जाने दो, माफ कर दो। लेकिन जालंधर में एक 13 साल की बच्ची के साथ जो कुछ हुआ वो माफ करने के लायक नहीं है। इस आरोपी ने मासूम बच्ची के साथ गलत करने की कोशिश की और उसकी हत्या कर दी। मेरी तो ये बात करते हुए भी रुह कांप जा रहा ही। ऐसे आरोपियों को किसी भी हाल में माफ नहीं किया जाना चाहिए। CM साहब इस आदमी को फांसी की सजा मिलनी चाहिए पंजाबी सिंगर मास्टर सलीम ने कि इस दरिंदे को फांसी की सजा दी जानी चाहिए। सरकार इस मामले में हस्तक्षेप करे। हमारे यहां पर सबके बच्चे है। धीयां हैं, आप खुद सोचकर देखो कि क्या हमारे पंजाब में बच्चियां सेफ हैं। जो लोग बच्चियों से ऐसा गलत काम करने की कोशिश करते हैं, उनको फांसी की सजा ही होनी चाहिए। पंजाब पुलिस-वकील, पॉलिटिशियन न्याय दिलाएं मास्टर सलीम ने कहा कि छोटी सी 13 साल की मासूम बच्ची को मार दिया गया। उस पर बिल्कुल भी तरस नहीं किया गया। मेरी अपील आज पंजाब पुलिस, जालंधर पुलिस, वकीलों, जज साहिबानों और तमाम पॉलिटिशियन से हैं कि इस बच्ची के परिवार को इंसाफ दिलाएं और एकजुट होकर इसे फांसी के फंदे तक पहुंचाएं। समाज में ऐसे दरिंदों को मौके पर मार देना चाहिए ​​​​​​​मास्टर सलीम ने कहा कि समाज में ऐसे कई दरिंदे हैं जो बच्चियों के साथ ऐसा करते हैं। बच्चियों के साथ रेप करते हैं या बेड टच करते हैं। मेरे गुजारिश है कि बेटियां सबकी साझी होती हैं, इसलिए इस मामले में सबको एकजुट होना चाहिए। लड़की वालों को इंसाफ दिलाना चाहिए। ऐसे लोगों को तो मौके पर ही मार देना चाहिए।