जालंधर लड़की हत्याकांडः गुरुद्वारे में अंतिम अरदास शुरू:CP धन प्रीत पहुंची, निहंग बोले-हमें सौंपें जाएं आरोपी, ऐसी सजा देंगे फिर हिम्मत नहीं होगी
- Admin Admin
- Nov 27, 2025
जालंधर के वेस्ट हलके में 22 नवंबर को गला घोंटकर मारी गई बच्ची के लिए मिट्ठी बस्ती के गुरुद्वारा में अंतिम अरदास शुरू हो चुकी है। श्रद्धांजलि देने के लिए जालंध की पुलिस कमिश्नर धन प्रीत कौर सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी पहुंचे हैं। संत समाज की तरफ से भी गुरुद्वारे में पहुंचकर बच्ची को श्रद्धांजलि दी जा रही है। निहंग सिंह जत्थे से पहुंचे निहंग सिंह ने कहा कि सरकारें ऐसे आरोपियों को हमें सौंपें। हम ऐसी सजा देंगे कि सिखों में फिर से बच्चियों की तरफ कोई आंख नहीं उठाएगा। उन्होंने कहा कि ये सरकारों की लापरवाही का नतीजा है कि आज गुरुघरों में तंबाकू तक पहुंच रहा है। देखें अंतिम अरदास के PHOTOS खासला के लिए सब बच्चियां उनकी बेटियां निहंग सिंह बाबा गुरविंदर सिंह की तरफ से पहुंचे निहंग सिंह ने कहा कि सभी बच्चियां चाहे वो किसी भी धर्म की हों, हमारे लिए हमारी बच्चियों की तरह है। उनके साथ अन्याय होगा तो निहंग सिंह जत्थेबंदी पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी होगी और इंसाफ दिलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि खासला का जन्म समाज की रक्षा के लिए हुआ है। इस आदमी ने जो काम किया है, वो बहुत गलत है। हमें पता चला है कि इससे पहले भी इसने कई गलत काम किए हैं। इसको ऐसी सजा मिलती चाहिए जैसी पूरे वर्ल्ड में किसी को न मिली हो। हमारी सरकारों से बेनती है कि अकाल तख्त साहिब जत्थेदारों के हवाले किया जाए। हम अपनी तरह से सजा तय करेंगे। सरकारें इसमें किंतु परंतु न करें। गुरुघरों में नशे जा रहे हैं, ये सरकारों की ढील के कारण हो रहा है।



