जालंधर को गोपाल नगर इलाके में चोरी:नए मकान से 12–15 लाख का सामान ले उड़े चोर, पुलिस सीसीटीवी से जांच में जुटी
- Admin Admin
- Dec 18, 2025
जालंधर के गोपाल नगर इलाके में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामले में पार्षद पति रोनी के घर के पास स्थित एक नए बने मकान को चोरों ने निशाना बनाया। चोर ने घर से एसी की पाइप, बिजली की तारें समेत 12 से 15 लाख रुपये का सामान चोरी कर फरार हो गए। घटना की सूचना थाना नंबर 2 की पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। गोपाल नगर निवासी ललित गुप्ता ने बताया कि उन्होंने हाल ही में एक नया मकान खरीदा था और जल्द ही उसमें शिफ्ट होने वाले थे। शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे उन्हें घर में काम कर रहे ठेकेदार बबलू राम का फोन आया, जिसने बताया कि मकान के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। जब अंदर जाकर देखा गया तो एसी की पाइप, बिजली की तारें, मशीन और अन्य कीमती सामान गायब था। ठेकेदार ने बताया कि जब उसके कर्मचारी काम के लिए पहुंचे तो दरवाजे की कुंडी टूटी हुई थी और ताला जमीन पर पड़ा मिला, जिसके बाद तुरंत मकान मालिक और पुलिस को सूचना दी गई। 12 से 15 लाख रुपए का समान चोरी मामले की जांच कर रहे अधिकारी रघुवीर सिंह ने बताया कि यह चोरी की घटना शुक्रवार सुबह की है और मकान मालिक से बातचीत की जा रही है। वहीं पीड़ित परिवार का कहना है कि चोरी हुआ सामान करीब 12 से 15 लाख रुपये का है। पीड़ित ने इलाके में तैनात चौकीदार पर भी सवाल उठाते हुए कार्रवाई की मांग की है और कहा कि वह लोगों से पैसे तो लेता है, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान नहीं देता। पुलिस आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि चोरों की पहचान कर जल्द उन्हें गिरफ्तार किया जा सके।



