जालंधर में गुरु तेग बहादुर शहादत समागम आयोजित:निहंग सिंहों ने नगर कीर्तन निकाला, बल्टर्न पार्क में युद्ध कौशल भी दिखाया

श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहादत को समर्पित समागम में निहंग सिंहों ने नगर कीर्तन निकाला और बल्टर्न पार्क में घुड़सवारी की, इसके वाला युद्ध कौशल का प्रदर्शन किया। समागम में निहंग सिंहों ने बड़ी संख्या में श्रद्धा से भाग लिया और पूरे रास्ता में लंगर व जयकारों की गूंज रही। शहीदी समागम को लेकर शहर में गुरमत समागम का आयोजन श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी समागम को लेकर शहर में गुरमत समागम का आयोजन किया गया। तरना दल हरियां बेलां की ओर से सुसज्जित महल्ला निकाला गया, जो बस्ती पीर दाद से शुरू होकर बल्टर्न पार्क में जाकर खत्म हुआ। बल्टर्न पार्क पहुंचने पर घुड़सवारी का विशेष आयोजन किया गया, जिसमें निहंग सिंह जत्थेबंदियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। निहंग सिंहों ने बताया कि पार्क में उनकी तरफ से विभिन्न दौड़ों का आयोजन किया गया, जहां गुरु की लाडली फौज ने खालसाई रूप में गतका खेलते हुए घोड़ों पर सवार होकर बहादुरी और युद्ध कौशल का शानदार प्रदर्शन दिया। गुरु तेग बहादुर जी की शहादत को किया गया नमन हरियां बेलां के निहंग सिंहों ने जालंधर की संगत को अपील की थी की वे बड़ी संख्या में पहुंचकर खालसाई फौजों की दौड़ें देखें और श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहादत को समर्पित कार्यक्रम में भाग ले। रविवार सुबह बस्ती पीर दाद से महल्ला शुरू हुआ, जिसमें निहंग सिंह घोड़ों पर सवार और पैदल दोनों रूपों में शामिल हुए। पूरे रास्ते में संगत ने लंगर का व्यवस्था किया गया था और यात्रा के दौरान “वाहेगुरु जी का खालसा, श्री वाहेगुरु जी की फतेह” के जयकारों से गूंज सुनाई देती रही। महल्ले में भारी संख्या में सिख संगत ने भाग लेकर गुरु तेग बहादुर जी की शहादत को नमन किया।