गुरुद्वारा के गुरमीत सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज:शाम आर्ट्स के मालिक, कर्मचारी प्रदीप कुमार के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का
- Admin Admin
- Dec 26, 2025
जालंधर शहर में गुरु गोबिंद सिंह साहिब के प्रकाश पर्व पर निकलने वाले नगर कीर्तन को लेकर अलग-अलग इलाकों में लगाए गए फ्लैक्स बोर्ड फाड़ने का मामला सामने आया है। दमोरिया पुल के पास बुधवार देर रात एक युवक फ्लैक्स बोर्ड फाड़ता हुआ पकड़ा गया। मौके पर मौजूद सिख संगत ने युवक को पकड़कर उसके साथ मारपीट की और बाद में थाना नंबर-3 पुलिस के हवाले कर दिया। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि युवक ने अपने मालिक के कहने पर पोस्टर फाड़े, जिससे समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं। गुरुद्वारा दीवान स्थान के जनरल सेक्रेटरी गुरमीत सिंह की शिकायत पर थाना नंबर-3 में मामला दर्ज किया गया। जांच के बाद पुलिस ने शाम आर्ट्स के मालिक और उसके कर्मचारी प्रदीप कुमार के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की धाराओं में केस दर्ज किया। पुलिस ने कर्मचारी प्रदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में प्रदीप ने बताया कि उसने शाम आर्ट्स के मालिक के कहने पर कटर से पोस्टर फाड़े थे। फिलहाल पुलिस शाम आर्ट्स के मालिक की तलाश में जुटी है और आरोपी से पूछताछ जारी है।



