हनी सिंह का गाना नागिन विवादों में:बीजेपी नेता की शिकायत, FIR की मांग, यूट्यूब समेत डिजिटल प्लेटफॉर्म से हटाने की मांग
- Admin Admin
- Dec 24, 2025
पंजाबी रैपर और गायक यो यो हनी सिंह का हाल ही में रिलीज़ हुआ गाना नागिन विवादों में घिर गया है। बीजेपी पंजाब के सह-संयोजक अरविंद शर्मा ने गाने को अश्लील बताते हुए पार्टी नेतृत्व से शिकायत की है और एफआईआर दर्ज कराने के साथ-साथ गाने को यूट्यूब समेत सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म से हटाने की मांग की है। पंजाबी रैपर व गायक यो यो हनी सिंह की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। उनके खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के एक नेता ने बीजेपी पंजाब को औपचारिक शिकायत सौंपते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मिली जानकारी के अनुसार भाजपा पंजाब के सह-संयोजक अरविंद शर्मा ने हनी सिंह के हाल ही में रिलीज हुए पंजाबी गाने नागिन को अश्लील बताते हुए इसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और गाने को यूट्यूब सहित सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म से तुरंत हटाने की मांग रखी है। पंजाबी संस्कृति और परंपराओं के विपरीत बीजेपी को दी गई शिकायत में अरविंद शर्मा ने आरोप लगाया कि उक्त गाने में नग्नता, भद्दा डांस और आपत्तिजनक दृश्य दिखाए गए हैं, जो पंजाबी संस्कृति और परंपराओं के बिल्कुल विपरीत हैं। उन्होंने कहा कि मनोरंजन के नाम पर पंजाबी संगीत और उसकी पहचान को बदनाम किया जा रहा है, जो बेहद चिंताजनक है। गाने समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाते अरविंद शर्मा ने यह भी कहा कि पंजाब की संस्कृति सम्मान, मर्यादा और महिलाओं के प्रति आदर के लिए जानी जाती है, लेकिन इस तरह के गाने समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं। शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि वीडियो में आपत्तिजनक परिधान और अश्लीलता दिखाई गई है, जो कभी भी पंजाबी संगीत परंपरा का हिस्सा नहीं रही। भाजपा नेता ने चिंता जताई कि यह गाना यूट्यूब पर बिना किसी प्रभावी आयु प्रतिबंध के उपलब्ध है, जिससे बच्चों और किशोरों पर गलत प्रभाव पड़ सकता है। उन्होंने इसे गंभीर जनहित का मामला बताते हुए हनी सिंह और अन्य जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।



