जालंधर के लवली ऑटो के बाहर हंगामा:फोन चोरी विवाद में हंगामा, नौजवान की पगड़ी उतरी, हुई हाथापाई
- Admin Admin
- Dec 05, 2025
जालंधर के डॉ. बी.आर. अंबेडकर (नकोदर) चौक स्थित लवली ऑटो के बाहर फोन चोरी के आरोप को लेकर दो पक्षों में भीषण हंगामा हुआ। आरोप लगाने वालों और एक युवक के बीच हुई हाथापाई में युवक की पगड़ी उतर गई, पगड़ी उतरे के बाद नौजवान के साथियों ने विरोध जताया। दोनों पक्ष अपनी-अपनी बात पर अड़े रहे और काफी देर तक माहौल तनावपूर्ण बना रहा। जालंधर के डॉ. बी.आर. अंबेडकर चौक पर लवली ऑटो के बाहर उस समय हंगामा देखना को मिला, जब दो व्यक्तियों ने एक युवक पर उनका फोन चोरी करने का आरोप लगा दिया। आरोप लगाने वालों का कहना था कि युवक ने उनकी गाड़ी से दो मोबाइल चुराए है और बाद में उन्होंने खुद फोन उसके पास से बरामद किया। दोनों पक्षों में कहासुनी हाथापाई में बदली आरोप लगाने के बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हाथापाई में बदल गई, जिसके चलते युवक की पगड़ी उतर गई। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवक शांत खड़ा दिखाई दे रहा है, जबकि उसके साथी हाथापाई और पगड़ी उतारे जाने को लेकर विरोध करते नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि नौजवान वहां ड्राइवरी की नौकरी करता है और चोरी जैसे आरोप बेकार और निराधार हैं। वहीं, आरोप लगाने वाले व्यक्तियों का कहना है कि उनका युवक से कोई निजी विवाद नहीं है और वे उसे पहचानते भी नहीं, लेकिन उनका फोन जो गायब हुआ था,वह उसी युवक के पास से मिला है। हालांकि उन्होंने यह भी माना कि पगड़ी जानबूझकर नहीं उतारी गई। दूसरी ओर युवक के साथियों का कहना है कि युवक अपना फोन उठा रहा था और गलती से दूसरे का फोन उसके हाथ में आ गया। काफी देर तक दोनों पक्षों में विवाद देखने को मिला हाथापाई के बाद मौके पर काफी देर तक दोनों पक्षों में विवाद देखने को मिला। युवक के साथियों ने पगड़ी उतरने पर कड़ा विरोध किया, वहीं आरोप लगाने वालों ने युवक का मेडिकल करवाने की बात कही। बताया जा रहा है कि घटना को लेकर किसी भी पक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करवाई है।



