जालंधर के जेएमपी फैक्ट्री के पास चोरी:लॉटरी के दुकान में हुई वारदाता,बाइक सवार आरोपी सीसीटीवी में कैद
- Admin Admin
- Dec 16, 2025
जालंधर के जेएमपी फैक्ट्री के पास गलत तरीके से खुली एक लॉटरी दुकान में चोरी की घटना सामने आई है। देर रात कुछ नौजवानों ने दुकान को निशाना बनाया, जिसकी तस्वीरें अब सामने आ चुकी हैं। चोरी की यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। जानकारी के मुताबिक देर रात बाइक पर सवार होकर आए कुछ नौजवान दुकान के बाहर रुके और फिर दुकान के अंदर घुसकर नकदी व अन्य सामान चोरी कर लिया। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी चोरी करते और तेजी से बाइक पर बैठकर भागते साफ दिखाई दे रहे हैं। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। स्थानीय लोगों ने अवैध रूप से चल रही दुकानों पर कार्रवाई की मांग की है।



