जालंधर के युवक का विवादित VIDEO:खालिस्तानी होने का दावा, बोला-मैं मौत से रोमांस करता हूं, गैंगस्टर सुक्खा काहलवां से बता चुका संबंध
- Admin Admin
- Dec 12, 2025
जालंधर के रहने वाले और खुद को खालिस्तानी होने का दावा करने वाले अमृतबीर सिंह का एक भारत के खिलाफ विवादित वीडियो सामने आया है। इसमें वह कह रहा है कि मैं मौत के साथ रोमांस करता हूं। कभी मौत आगे होती है तो कभी मैं। अब भारत सरकार मुझे मारने की कोशिश कर रही है। मेरी लड़ाई भारत सरकार के साथ है। मैं डमोक्रेटिक तरीके से लड़ाई लड़ रहा हूं। वीडियो में खालिस्थान लिखा है। इसमें अमृतबीर दावा कर रहा है कि मेरी गाड़ी में ट्रेकर लगवाया गया था जो अचानक उसे मिल गया। ये ऐसा ट्रेकर है जिसे मेटल डिटेक्टर और स्कैनर पकड़ नहीं पा रहे हैं।ताबूतों में लाशें घर पहुंचेंगी अमृतबीर ने कहा-मुझ पर कनाडा-अमेरिका में पहले भी कई बार हमलों की कोशिश हो चुकी है। मेरे लिए ऐसी घटनाएं नई नहीं हैं। जहां तक हकूमतों ने जोर लगाना है उसका हमें पता है। गुरु महाराज मेहर करे। जिस तरफ से गोली आएगी, मुंह उस तरफ होगा, भागेंगे नहीं। सुक्खा काहलवां से बता चुका है संबंध, परिवार नकार चुका अमृतबीर सिंह गैंगस्टर सुक्खा काहलवां के साथ भी अपनी नजदीकियां बता चुका है, हालांकि सुक्खा काहलवां का परिवार इससे साफ इनकार कर चुका है को इस नाम के युवक को नहीं जानते। पंजाब के दूसरे गैंगस्टरों के साथ भी ये अपने संबंध बता चुका है लेकिन गैंगस्टर भी कह चुके हैं इसके साथ कोई संबंध नहीं है। ये खुद की तरफ से ही इस तरह की हरकतें करता है। भारत में इंस्टा पर बैन. कनाडा में शरण के लिए कर रखा है अप्लाई पंजाब में कई मामलों में वांछित चीमा ने कनाडा में शरण के लिए आवेदन किया हुआ है। 2015 से ये जालंधर से बाहर है और देश बदलता रहता है। कनाडा से चीमा भारत विरोधी गतिविधियां चलाता है। 2016 में ये गैंगस्टर सुक्खा काहलवां की याद में ब्लड डोनेशन कैंप लगाकर लाइमलाइट में आया था। युवक का भारत में सोशल मीडिया पर इंस्टा अकाउंट भी बैन है।



