जालंधर के खांबड़ा में मामूली विवाद बना हिंसक झड़प:घर में घुसकर हमला, तीन साल की बच्ची घायल, 24 घंटे बाद भी FIR लंबित

जालंधर के खांबड़ा इलाके में मामूली विवाद के बाद दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई, जिसमें आधा दर्जन से अधिक युवकों ने एक घर में घुसकर हमला कर दिया। इस घटना में तीन साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि पीड़ित परिवार का आरोप है कि 24 घंटे से अधिक समय बीतने के बावजूद पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज नहीं की। खांबड़ा निवासी विकास कुमार ने बताया कि उनके घर के पास स्थित एक ग्राउंड में राजा नाम का युवक अपने साथियों के साथ क्रिकेट खेल रहा था। विकास और उनके परिजन घर के बाहर धूप सेंक रहे थे, तभी बार-बार उनकी ओर गेंद आने लगी। जब उन्होंने ध्यान से खेलने के लिए कहा तो युवक गाली-गलौच करते हुए वहां से चले गए। घर में घुसकर ईंटों और डंडों से किया हमला विकास ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ देर बाद राजा आधा दर्जन से अधिक युवकों को साथ लेकर लौटा और गाली-गलौच शुरू कर दी। डर के कारण विकास अपने परिजनों के साथ घर के अंदर चले गए, लेकिन आरोपित युवकों ने घर में घुसकर ईंटों और डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में विकास का सिर फूट गया, जबकि तीन वर्षीय पल्लवी के सिर और आंख पर ईंट लगने से उसकी आंख की ऊपरी हड्डी टूट गई। चाचा और भतीजी दोनों खून से लथपथ हो गए। आरोपी नशे की हालत में थे पीड़ित परिवार का आरोप है कि हमलावरों में कुछ नशे की हालत में थे और उन्होंने विकास की भाभी के गले से मंगलसूत्र व घर से नकदी भी लूट ली। घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विकास ने बताया कि शिकायत दर्ज कराने वह थाना नंबर 7 गए, जहां उन्हें प्रतापपुरा चौकी भेज दिया गया, जबकि चौकी से उन्हें फिर थाना 7 भेज दिया गया। पीड़ित परिवार का आरोप है कि इन हालात में भी किसी ने उनकी शिकायत दर्ज नहीं की। विकास ने पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर से न्याय की गुहार लगाते हुए हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।