जालंधर में धुंध में बढ़ी लूट की वारदात:एक्टिवा सवार लुटेरों मे ड्यूटी ले लौट रहे युवक से नकदी और मोबाइल लूटा

जालंधर में पड़ रही घनी धुंध अब आम लोगों की परेशानी के साथ-साथ अपराधियों के लिए भी मौका बनती जा रही है। ताजा मामला लंबा पिंड चौक इलाके का है, जहां धुंध का फायदा उठाकर एक्टिवा सवार लुटेरों ने एक युवक से नकदी और मोबाइल फोन लूट लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार लंबा पिंड निवासी बलजीत कुमार रोज की तरह काम खत्म कर अपने घर लौट रहे थे। जब वह अपने मोहल्ले के पास पहुंचे, तभी घनी धुंध का फायदा उठाते हुए एक्टिवा पर सवार लुटेरों ने उन्हें घेर लिया। आरोपियों ने बलजीत कुमार से करीब पांच हजार रुपए की नकदी और उनका मोबाइल फोन छीन लिया और मौके से फरार हो गए। रामा मंडी पुलिस मामले की कर रही जांच घटना के तुरंत बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना रामा मंडी की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और लुटेरों की पहचान कर उन्हें पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।