जालंधर के एक फाइनेंस ब्रांच पर आरोप:लोन चुकाने के बाद भी सोना न मिलने पर पीड़ित ने की पुलिस शिकायत
- Admin Admin
- Nov 29, 2025
पंजाब के जालंधर के थाना 3 के अंतर्गत रेलवे रोड पर स्थित एक फाइनेंस ब्रांच के बाहर व्यक्ति ने सोना न देने के आरोप लगा कर हंगामा करना शुरू कर दिया। मंडी रोड के रहने वाले राकेश कुमार ने बताया कि उसने रेलवे रोड ब्रांच से सोने की तीन ग्राम की बालियां पर 12 हजार रुपये लोन लिया था। वह लोन का ब्याज देता रहता थे। राकेश ने बताया की तीन पहले ही फाइनेंस ब्रांच में लोन के पैसे जमा कर गया था वह शनिवार दपोहर को लोन क्लियर करने के लिए ब्रांच में मां के साथ आया तो ब्रांच में मौजूद कर्मचारियों ने पहले कहां कि उसका ब्रांच में कोई सोना नहीं है और न ही कोई रिकार्ड हैं, जिसके बाद उसने उन्हें अपनी रसीदें दिखाई तो फिर ब्रांच में मौजूद कर्मचारी न माने। ब्रांच में मौजूद कर्मचारियों ने उसे सोना देने से इंकार कर दिया। ब्रांच के कर्मचारियों ने नहीं की बात राकेश ब्रांच में मौजूद कर्मचारियों से बात करने की कोशिश की, लेकिन ब्रांच के कर्मचारी उसकी एक ना सुने। जिसके बाद उसको ब्रांच से बाहर निकाल दिया, राकेश ने फिर ब्रांच के बाहर हंगामा करना शुरू कर दिया और थाना तीन की पुलिस को सूचित किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना तीन की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बुधवार को हल निकलने की मिली सांत्वना राकेश ने आगे कहा कि पुलिस के आने के बाद ब्रांच के अधिकारी उससे दोबारा बात करने के लिए तैयार हो गए और कहने लगे कि बुधवार तक कोई न कोई हल निकला जाएंगा। पीड़ित ने कहा कि अगर बुधवार को कोई हल नहीं निकला तो उच्च अधिकारियों से बातचीत कर कार्रवाई की मांग करेगा।



