जालंधर में मसीही भाइचारा PAP चौक बंद नहीं करेगा:धार्मिक विंग पंजाब प्रधान गौरव बोले, मिनहास पर कार्रवाई,कोर्ट में लड़ेंगे,पास्टरों का अपमान सहन नहीं

जालंधर में चर्च विवाद को लेकर पिछले दो दिनों से चल रहे तनाव के बीच आज मसीही समाज ने बंद की कॉल वापस ले ली है। समाज की ओर से यह बंद उस वक्त बुलाया गया था जब तेजस्वी मिन्हास ने पास्टर अंकुर नरूला और उनकी पत्नी का पुतला फूंका था, जिसके बाद समुदाय में रोष पैदा हो गया था। तेजस्वी मिनहास पर FIR दर्ज कर उसको पुलिस ने गिरफ्तार किया था। लेकिन कोर्ट ने उसको जमानत दे दी थी डीसी ऑफिस और सीपी ऑफिस के बाहर मसीही समाज ने प्रदर्शन किया था और मांग की थी कि तेजस्वी मिन्हास के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी थी कि यदि पुलिस तेजस्वी को गिरफ्तार नहीं करती, तो वह PAP चौक पर जाम लगाकर उग्र आंदोलन करेंगे। पुलिस कार्रवाई के बाद बंद वापस पुलिस की ओर से कार्रवाई करते हुए तेजस्वी मिन्हास को गिरफ्तार किया गया। इसी के बाद मसीही समाज ने अपना बंद वापस लेने का फैसला किया। डिप्टी विश्व धार्मिक विंग पंजाब के प्रधान गौरव ने कहा हमने जो मांग की थी। पुलिस ने वह पूरी की है। तेजस्वी की गिरफ्तारी हमारी पहली मांग थी और पुलिस ने आज उसे गिरफ्तार कर लिया। अब मामला कानूनी रूप से आगे लड़ा जाएगा।उन्होंने लोगों से अपील की कि अब कोई भी सड़क पर न उतरे और शांति बनाए रखे।