जालंधर बच्ची कत्ल केस में पास्टर नरूला का विवादित VIDEO:आरोपी को कहा-यीशु की शरण में आ जा, तुझे तेरे धर्म के लोगों ने छोड़ दिया
- Admin Admin
- Dec 19, 2025
जालंधर वेस्ट हलके में 13 साल की बच्ची के कत्ल मामले में पास्टर अंकुर नरूला का विवादित वीडियो सामने आया है। इसमें पास्टर धर्म के नाम पर अप्रत्यक्ष तरीके से उकसाता नजर आता है। वीडियो में अंकुर नरूला आरोपी के बारे में कहता है कि देख आज तेरे धर्म के लोग तुझसे मुंह मोड़ रहे हैं। वो कह रहे हैं कि तू हमारे धर्म का नहीं है। तू यीशु मसीह के पास आ जा, तेरे पाप माफ हों। ये वीडियो 14 दिसंबर का है। इसे किसी सोशल मीडिया यूजर ने फेसबुक पर शेयर किया है। जिसके बाद से ये तेजी से वायरल हो रही है। इस पर पास्टर ने अभी तक कोई भी सफाई नहीं दी है। बता दें कि जालंधर में 13 साल की बच्ची का रेप की कोशिश के बाद कत्ल कर दिया था। बच्ची का शव आरोपी के बाथरूम से मिला था। आरोपी हरमिंदर सिंह रिंपी को पुलिस ने रिमांड पूरा होने के बाद कोर्ट में पेश किया था जहां से उसे ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है। कातिल को लेकर पास्टर अंकुर ने कहीं अहम बातें काश उस बंदे से बात करने का मौका मिले ः सोशल मीडिया पर पोस्ट वीडियो में बच्ची और आरोपी की तस्वीर भी लगी है। इस वीडियो में अंकुर नरूला कह रहा है कि कोई बंदा पाप कर बैठा और उसके धर्म के लोग कह रहे हैं कि वह आरोपी उनके धर्म का नहीं है। इसके बाद अंकुर नरूला कह रहे हैं कि वह सोच रहे थे कि काश उस बंदे से उन्हें बात करने का मौका मिले, लेकिन वह उनकी चर्च का बंदा नहीं है। फिर भी वह उसे बताना चाहता है कि देख एक पापी की इस जगत में कोई हैसियत नहीं है, लेकिन देख यशु मसीह तेरे पाप माफ करने के लिए क्रूस पर चढ़ा है। आजा यीशु मसीह के पास, तेरे पाप तो माफ हों ः अंकुर नरूला ने कहा कि मैं यह नहीं कहता कि तेरे पाप माफ हो गए तो तेरी सजा खत्म या कम हो जाएगी। कानून तुझे अपने हिसाब से देखेगा, लेकिन मैं तुम्हें कहना चाहता हूं कि आजा यीशु मसीह के पास, तेरे पाप तो माफ हों। अंकुर नरूला आगे कहते हैं कि ये दुनियां तेरी नहीं है, अगर तेरी होती तो इस डाउन टाइम पर तुझे इस तरह नहीं छोड़ती।



