जालंधर मंदिर में नाबालिगों द्वारा चोरी की CCTV:माथा टेकने के बाद शनि महाराज के चांदी के चरण चुराए, पुलिस जांच जारी
- Admin Admin
- Dec 22, 2025
जालंधर के ग्रोवर कॉलोनी स्थित एक मंदिर में चोरी की घटना सामने आई है, जहां तीन नाबालिगों ने कथित तौर पर मंदिर से चांदी के चरण चुरा लिए। पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। पुलिस को सूचना दे दी गई है और मामले की जांच जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जालंधर में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं के बीच अब मंदिर भी चोरों के निशाने पर आ गए हैं। ताजा मामला ग्रोवर कॉलोनी का है। मंदिर के पुजारी ने बताया कि वह मंदिर में पाठ कर रहे थे, तभी करीब 12 वर्ष की उम्र के तीन नाबालिग मंदिर में आए। बच्चों ने पहले भगवान के आगे माथा टेका और फिर वहीं कुछ देर बैठ गए। इसी दौरान एक नाबालिग ने शनि महाराज के चांदी के चरण उठाकर अपनी जैकेट में छिपा लिए। चोरी के बाद तीनों बच्चे मंदिर के दूसरे गेट से फरार पुजारी ने बताया की तीनों में से एक नेपाली जबकि दो बिहारी बताए जा रहे हैं। चोरी के बाद तीनों बच्चे मंदिर के दूसरे गेट से फरार हो गए। यह पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसमें साफ तौर पर बच्चों को चांदी के चरण लेकर जाते हुए देखा जा सकता है। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई स्थानीय लोगों का कहना है कि यह चोरी बच्चों ने अकेले नहीं की हो सकती, बल्कि किसी बड़े व्यक्ति ने उन्हें इस काम में लगाया होने की आशंका है। घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।



