जालंधर के मॉडल हाउस में बाइक चोरी की कोशिश:लोगों ने चोरों की पकड़कर धुनाई, साथी हुआ फरार, पुलिस ने किया गिरफ्तार
- Admin Admin
- Dec 27, 2025
जालंधर के मॉडल हाउस इलाके में बाइक चोरी करने का प्रयास कर रहे दो युवकों में से एक को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। घटना तब हुई जब पीड़ित अपनी बेटी के साथ पार्क में मौजूद था। शोर मचने पर लोगों ने आरोपी को काबू कर लिया और पुलिस के हवाले करने से पहले उसकी जमकर पिटाई (छित्तर परेड) की। आरोपी की पहचान अनुज (निवासी नडाला) के रूप में हुई है, जबकि उसका एक साथी मौके से बाइक लेकर फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जालंधर में लूटपाट और चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला मॉडल हाउस क्षेत्र से सामने आया है, जहां बाइक चोरी करते हुए एक चोर को स्थानीय निवासियों ने मौके पर ही दबोच लिया। पकड़े गए आरोपी की लोगों ने जमकर धुनाई की। इसके बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस वारदात में दो युवक शामिल थे, जिनमें से एक फरार होने में सफल रहा। पीड़ित ने मचाया शोर घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित शुभम ने बताया कि वह पार्क में अपनी बेटी को कुछ खिला रहा था। इसी दौरान उन्होंने देखा कि एक युवक पार्क के अंदर खड़ा है और अनुज नामक दूसरा युवक उनकी बाइक में चाबी लगाने की कोशिश कर रहा है। शुभम ने जब शोर मचाया और उसे पकड़ने का प्रयास किया, तो आरोपी भागने लगा। हालांकि, शुभम ने पीछा करके अनुज को काबू कर लिया, लेकिन उसका दूसरा साथी मौका पाकर फरार हो गया। पीड़ित ने बताया कि उसने हाल ही में अपनी बाइक की किस्तें पूरी की थीं। दूसरा आरोपी फरार पकड़े गए आरोपी अनुज, जो नडाला का रहने वाला बताया जा रहा है, उसने पूछताछ में बताया कि उसका साथी ही दूसरी बाइक को चाबी लगा रहा था और वह मौके से बाइक लेकर भाग गया। पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि उन्हें बाइक चोरी के प्रयास और एक आरोपी को पकड़े जाने की शिकायत मिली थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। फरार साथी की तलाश जारी है।



