जालंधर मॉडल टाउन टैन कॉफी में चोरी CCTV:साथ की इमारत से अंदर घुसा चोर, 5 मिनट रुका, गल्ला तोड़कर ले गया 40 हजार

जालंधर मॉडल टाउन में टैन कॉफी में चोरी हो गई। चोरी का CCTV फुटेज भी सामने आया है। इसमें चोर साफ गल्ला तोड़ने हुए दिखता है। चोर टैन कॉफी के साथ बन रही इमारत से चोर तीसरी मंजिल से दुकान में घुसता है। चोरी की घटना को गुरुवार सुबह 7 बजे अंजाम दिया गया। चोर दुकान के अंदर करीब 5 मिनट तक रुकता है। उसने टोपी से अपना मुंह ढंक रखा है। दुकान में घुसते ही पहले गल्ला खोलता है। उसमें कुछ नहीं मिलता तो काउंटर पर रखे गल्ले को खोलता है। उसमें से पैसे निकालकर भाग जाता है। चोरी की घटना की सूचना के बाद मॉडल टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और CCTV फुटेज के आधार पर चोर की तलाश शुरू कर दी है। दुकानदार का दावा है चोर 40 हजार रुपए ले गया है। सुबह के वक्त हुई चोरी की घटना के बाद दुकानदारों में रोष है। दुकानदारों ने कहा कि अब सर्दी में धुंध का सीजन शुरू हो चुका है। दुकानें भी लेट खुलती हैं, इसलिए सब दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों पर चौकीदार जरूर रखें। दुकानदारों ने पुलिस से भी रात और सुबह गश्त बढ़ाने की अपील की है। CCTV में देखें चोरी की पूरी घटना 5 मिनट तक अंदर रुकता है, फिर चला जाता है चोर टैन कॉफी के अंदर लगभग 5 मिनट तक रुकता है। पूरी तसल्ली से चोरी करता है। इसके बाद इधर-उधर देखता है और निकल जाता है। चोरी की घटना मालिक को 10 बजे के करीब पता चलती है जब वो दुकान पर आता है। इसके बाद पुलिस को सूचना दी जाती है और पुलिस मौका देखती है।