जालंधर के नकोदर-जमशेद हाईवे पर दर्दनाक हादसा:कार पलटने से फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर की मौत, परिवार में मचा कोहराम

जालंधर में घनी धुंध और तेज रफ्तार के चलते नकोदर–जमशेद हाईवे पर देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में नकोदर के गांव सादकपुर निवासी फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर डेनिस हिना की दर्दनाक मौत हो गई। सोफी पिंड के पास कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, कई पलटी खाते हुए खेतों में जा गिरी और एक पेड़ से टकरा गई। मिली जानकारी के अनुसार डॉक्टर डेनिस हिना देर रात नकोदर से जमशेद हाईवे के रास्ते काम से जा रहे थे। सोफी पिंड के पास घनी धुंध और तेज रफ्तार के कारण कार चालक नियंत्रण खो बैठा। कार पहले डिवाइडर से टकराई और फिर कई पलटी खाते हुए सड़क से नीचे खेतों में जा गिरी, जहां वह एक पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी के एयरबैग खुल गए और जोरदार धमाके की आवाज दूर तक सुनाई दी। घायल डॉक्टर को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया हादसे के तुरंत बाद आसपास के गांवों के लोग मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल डॉक्टर डेनिस हिना को कार से बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया। बताया जा रहा है कि डॉक्टर डेनिस हिना अपने परिवार के इकलौते बेटे थे। उनकी असामयिक मौत से परिवार में कोहराम मच गया है और पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।